• होम
  • तस्वीरें
  • इन बैंकरों को नहीं करना होगा हर शनिवार को काम, इस राज्‍य में बदला शिड्यूल

इन बैंकरों को नहीं करना होगा हर शनिवार को काम, इस राज्‍य में बदला शिड्यूल

पश्चिम बंगाल सरकार ने बैंक कर्मचारियों (Banker) की बड़ी डिमांड पूरी की है. राज्‍य सरकार ने Coronavirus खतरे को देखते हुए हर शनिवार को बैंक बंद रखने का फैसला किया है. इससे अब राज्‍य में बैंक हर शनिवार और रविवार बंद रहेंगे. अभी बैंक प्रत्येक रविवार के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्देश जारी किया है. राज्य में बैंक कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
Updated on: July 21, 2020, 01.16 PM IST
1/5

5 डे वीक

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 5 दिन के कामकाजी सप्ताह की अपनी मांग फिर उठाई है. उन्होंने कहा है कि वर्किंग डे की संख्या को कम करने से बैंकरों को मदद मिलेगी, जो कोरोना वायरस महामारी के बीच जनता के संपर्क में आने से सबसे ज्‍यादा जोखिम में हैं.

2/5

छुट्टी का ऐलान

राज्य के वित्त (लेखा परीक्षा) विभाग ने एक अधिसूचना में कहा-राज्यपाल यह ऐलान करते हैं कि पश्चिम बंगाल में काम करने वाली सभी बैंक शाखाओं के मामले में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स कानून,1881 के तहत मौजूदा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही हर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा.  

3/5

Covid 19

इसमें कहा गया है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से अमल में आएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) के राज्य सचिव संजय दास ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों के 2,000 से अधिक कर्मचारी राज्य में Covid 19 से संक्रमित हो चुके हैं.

4/5

अभी 6 दिन छुट्टी

5 डे वीक की डिमांड पूरे देश के बैंकर कर रहे हैं. हालांकि भारतीय बैंक संघ (IBA) ने जनवरी में 5 दिन के कामकाजी हफ्ते के लिए यूनियनों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों के वेतन में 19 प्रतिशत बढ़ोतरी की पेशकश की थी. इस समय बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार को अवकाश रहता है.

5/5

बैंकरों की डिमांड

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के मुताबिक बैंकरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा सता रहा है और ऐसे में हफ्ते में 5 दिन काम करना वक्त की मांग है. ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ऐसा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन (Digital India vision) की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम होगा.