• होम
  • तस्वीरें
  • Bank Holiday: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday in April List in 2021: कोरोनावायरस के बढ़ते कहर की वजह से बैंकों में लोगों का आना जाना और भीड़ कम हो गई है. इसी के साथ अगर आपको बैंक में जरूरी काम है, तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें. हमारी सहयोगी टीम Zee News के मुताबिक, मई में लगभग 12 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. 
Updated on: April 25, 2021, 08.18 PM IST
1/4

देश के विभिन्न राज्यों में बैंकों के लिए अलग नियम

RBI की वेबसाइट के अनुसार, मई में कुल 5 दिनों की बैंक छुट्टियां हैं. RBI वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची में, कुछ छुट्टियां बैंकों को राज्य के स्थानीय संदर्भ के अनुसार दी जाती हैं.  

2/4

इस दिन भी नहीं होंगे कामकाज

बैंक हॉलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है.  

3/4

बैंक केवल 4 घंटे के लिए खुलते हैं

देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, बैंक यूनियन, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने सुझाव दिया है कि बैंक केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहें. इसलिए बैंक केवल जनता के काम के लिए 4 घंटे के लिए खुलते हैं. इसके लिए, आईबीए ने सभी राज्य बैंकिंग समितियों को दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. जब तक कोरोना की स्थिति नहीं बनेगी, तब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.  

4/4

आइए जानते हैं मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 मई- 1 मई को महाराष्ट्र दिन/मई डे (मजदूर दिवस) है. इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 7 मई- Jumat-ul-Vida के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक क्लोज रहेंगे. 13 मई- इस दिन रमजान ईद (ईद-उल-फितर) है. बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 14 मई- भगवान श्री परशुराम जयंति/रमजान-ईद (Eid-UI-Fitra) /बसावा जयंती और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 26 मई- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Pournima) के दिन अगरतल्ला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. रविवार के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार है जबकि 8 मई और 22 मई को दूसरा और चौथा शनिवार के चलते बैंक क्लोज रहेंगे.