• होम
  • तस्वीरें
  • इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आपका भी है अकाउंट तो आज ही पैसों का कर लें इंतजाम

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आपका भी है अकाउंट तो आज ही पैसों का कर लें इंतजाम

Indian Bank Alert: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. इंडियन बैंक ने अपने अलर्ट में बताया कि बैंक की कुछ सर्विस रविवार को 4 घंटे तक ठप रहेगी. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Updated on: December 17, 2022, 02.34 PM IST
1/4

रविवार को 4 घंटे ठप रहेगी सर्विस

आपको बेहतर सर्विस देने के लिए 18 दिसंबर 2022 को 00:30 बजे से 04:30 बजे तक एक शेड्यूल मेंटेनेंस एक्टिविटी की योजना बनाई गई है. हमारी इंटरनेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और BBPS चालू नहीं रहेंगे. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और आपके सहयोग की बहुत सराहना करते हैं.

2/4

सितंबर तिमाही में मुनाफा 13% बढ़ा

इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये रहा. फंसे कर्ज यानी एनपीए के लिए प्रावधान में कमी से बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ा. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

3/4

वीडियो KYC से खाता खोलने की सुविधा

इंडियन बैंक (Indian Bank) ग्राहकों को अपना घर बैठे खाता खोलने की सुविधा देता है. ब्रांच में आए बिना बैंक खाता खोलना चाहते हैं? कोई चिंता नहीं. इंडियन बैंक की वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) के साथ अब आप अपना बैंक खाता कभी भी, कहीं भी खोल सकते हैं.

4/4

बिजनेस को दें तरक्की की सौगात

प्रीमियम करंट अकाउंट की सुविधाओं का ले आधार और अपने व्यापार को दें तरक्की की रफ्तार. जिससे आपको स्वीप सुविधा और शॉर्ट टर्म डिपॉजिट जैसी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आज ही इंडियन बैंक (Indian Bank) में अपना प्रीमियम करंट अकाउंट खोलें.