• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ 6 महीने के लिए करनी है FD; SBI समे​त 4 बड़े बैंक दे रहे ये खास ऑफर

सिर्फ 6 महीने के लिए करनी है FD; SBI समे​त 4 बड़े बैंक दे रहे ये खास ऑफर

आप 6 महीने के लिए भी FD में पैसा लगा सकते हैं. सभी बैंक ग्राहकों को 6 महीने की FD का ऑप्शन देते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक आपको कितना ब्याज दे रहे हैं- 
Updated on: August 08, 2020, 03.13 PM IST
1/5

ये बैंक दे रही 6 महीने की FD

देश के सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के बैंक फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा देते है. निवेशक SBI, PNB, HDFC Bank और ICICI जैसे बड़े बैंकों में अपना पैसा लगा सकते हैं. (Image:Reuters)

2/5

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश का सरकारी बैंक SBI ग्राहकों को 2 करोड़ रुपए से कम की 6 महीने की FD पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 4.90 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, अगर कोई ग्राहक 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की एफडी कराता है तो उसको 2.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. (Image:Reuters)

3/5

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में 6 माह की 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 5.25 फीसदी है. 2 से 10 करोड़ रुपए तक की एफडी पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है. (Image:PTI)

4/5

HDFC बैंक

HDFC बैंक में 2 करोड़ रुपए से कम की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 4.10 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है और सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी सालाना है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफडी के लिए ब्याज दर 3.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 4 फीसदी सालाना है. (Image:Reuters)  

5/5

ICICI बैंक

ICICI बैंक में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली 2 करोड़ से कम की 6 माह की एफडी पर ब्याज दर 4.25 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 4.75 फीसदी है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी सालाना है. (Image:Reuters)