Paytm Charges: अगर आप पेटीएम यूजर हैं और क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं तो अब संभल जाइए. पेटीएम ने बीते 1 जनवरी से पेटीएम वॉलेट पर क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करने पर चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, अगर पेटीएम पर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन 10000 रुपये हर महीने से अधिक होता है तो पेटीएम 1.75 प्रतिशत + जीएसटी चार्ज के तौर पर वसूल रही है. हालांकि अगर ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये ले कम है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है. इस बारे में पेटीएम की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है और यह व्यवस्था 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैलेंस मनी पर भी असर

अगर आपके पेटीएम वॉलेट में पहले से कुछ पैसे पड़े हैं और आपने और क्रेडिट कार्ड से पैसे वॉलेट में ऐड किया और दोनों मिलकर 10000 रुपये से अधिक हो जाते हैं तब भी आपको 1.75 प्रतिशत + जीएसटी चार्ज देना होता है. 

ट्रांसफर करने पर भी चार्ज

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप पेटीम मोबाइल वॉलेट से पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है. इसी तरह केवाईसी कस्टमर को पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर पर भी पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है.

सरकार के निर्देश के मुताबिक, इंटरनेट कंपनियों पर इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज लेने पर रोक है. डिजिटल कंपनियों को इस वजह से ट्रांजेक्शन पर कोई फायदा नहीं हो रहा था. नई पॉलिसी के बाद अब पेटीएम जैसी कंपनी को कमाई करने का एक विकल्प मिला है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पेटीएम के पोर्टफोलियो में ई-कॉमर्स (Paytm Mall), ऑनलाइन पेमेंट, म्यूचुअल फंड (Paytm Money) और ऑनलाइन गेम (Paytm First Games) शामिल हैं. कस्टमर के ट्वीट के जवाब में पेटीएम ने कहा कि वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए दूसरे पेमेंट ऑप्शन जैसे यूपीआई (UPI) या डेबिट कार्ड (Debit card) आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.