Fraud message fact check: लोगों को आजकर एक मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, जिसें दावा किया जा रहा है कि मात्र 12,500 रुपये का भुगतान कर आपको 4 करोड़ से भी अधि की धनराशि मिल सकती है. जी हां, हजारों लगाकर करोड़ों पाने का यह लालच लोगों को चूना लगा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक वायरल मैसेज में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपने 12,500 रुपये का भुगतान किया तो, 30 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में 4.62 करोड़ रुपये जमा करा दिए जाएंगे. PIB ने कहा कि इस तरह के किसी मैजेस का सरकार या RBI से कोई लेना-देना नहीं है. 

 

PIB ने किया सावधान 

PIB ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि 12,500 लगाकर 4 करोड़ 62 लाख पाना. कुछ चीजें इतनी अच्छी होती हैं कि यकीन करना मुश्किल होता है. फ्रॉड सरकारी मुहर का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं. ऐसे लोगों के झांसे में न आएं.

PIB ने लोगों को सावधान करने के लिए फिल्म हेराफेरी के एक सीन का इस्तेमाल किया, जिसमें मात्र 25 दिनों में पैसा डबल करने की बात कहकर लोगों को चूना लगाया गया था. इस सीन में भी जालसाज भोलेभाले लोगों के मेहनत की कमाई लेकर चंपत हो जाते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

लुभावने ऑफर्स से रहें दूर

PIB समय-समय पर ऐसे फर्जी दावों का फैक्ट चेक करती रहती है. लॉकडाउन के बाद देश में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में ऑनलाइन ठगी के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. जालसाजों ने लोगों को ठगने के लिए नए हथकंडे अपना रखे हैं, जिसमें बिल्कुल असली लगने वाले फर्जी प्रलोभनों में फंसकर लोग अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बेठते हैं. PIB ने लोगों से ऐसे किसी भी लुभावने ऑफर के जाल में न फंसने की सलाह दी है.