Patanjali Credit Card: योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं. पतंजलि क्रेडिट कार्ड (Patanjali Credit Card) की लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि, 'ग्राहकों को पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के प्रोडक्ट्स खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण (acharya balkrishna) ने इस योजना की शुरूआत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करते समय बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा, 'पतंजलि क्रेडिट कार्ड के रूप में आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) की नई प्रेरणा के साथ आज एक नया इतिहास व कीर्तिमान रचा जा रहा है. बाबा रामदेव ने इस साल जनवरी की शुरुआत में पीएनबी के क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने की घोषणा की थी. बता दें पंतजलि केड्रिट कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए 50 दिन का समय मिलेगा. वहीं जो ग्राहक बिल चुकाने में असमर्थ रहते हैं वो 12 फीसदी ब्याज के साथ 18 महीने में इसका भुगतान कर सकेंगे. 

ग्राहकों को मिलेगा अधिक फायदा

पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'PNB-Rupay पतंजलि क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को बहुत सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. इसमें दो एडऑन कार्ड भी मिलेंगे. अपने अलावा आप अपने परिवार वालों के हाथ में भी क्रेडिट कार्ड दे सकेंगे.' उन्होंने कहा, 'इस कार्ड से जितना फायदा ग्राहकों को मिलेगा, उसकी सुविधा इसमें दी गई है.'

5 लाख रुपये का मिलेगा Insurance Cover

बालकृष्ण ने बताया कि, 'इस कार्ड में कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेंस कवर जैसे फीचर उपलब्ध कराएं गए हैं. इसमें ग्राहकों को पीएनबी (PNB) की तरफ से 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलेगा. बता दें कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड पर भी ग्राहकों को 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है.

कहां बनवाएं Patanjali Credit Card, कितनी मिलेगी छूट

बालकृष्ण ने बताया कि, पतंजलि का क्रेडिट कार्ड पतंजलि के मेगा स्टोर (Ptanajal Mega Store), पतंजलि के अस्पताल और पीएनबी (PNB) के सारे ब्रांच में बनवा सकते हैं. 60% क्रेडिट कार्ड पतंजलि आयुर्वेद और 40% पंजाब नेशनल बैंक बनाएगा.ग्राहकों को पतंजलि के सामान को खरीदने के लिए 5 से 7 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इस कार्ड के जरिए ग्राहक किसी भी कंपनी का सामान खरीद सकते हैं.

पहली बार ऐसा Credit Card

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि, 'Patanjali से जुड़े सभी कर्मयोगी भाई-बहनों के साथ-साथ सभी देशवासियों को पहली बार ऐसा क्रेडिट कार्ड मिलने वाला है जो विविध स्वरूपों और आयामों के साथ जुड़ा होगा.' उन्होंने कहा कि, 'पतंजलि कोई कॉर्पोरेट घराना, कोई मल्टीनेशन्स कम्पनी, कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं अपितु बाबा रामदेव के सामाजिक और आध्यात्मिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए खड़ा किया गया आत्म साधना से राष्ट्र निर्माण का एक संकल्प है.' बालकृष्ण ने आगे कहा कि, 'PNB के साथ पतंजलि प्रारंभ से जुड़ा रहा है. पतंजलि के सभी कर्मचारियों को को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड की सेवाओं से जोड़ा जाएगा.'