Bank Old Cheque Book: अगर आपका भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया या इलाहाबाद बैंक में अकाउंट है, तो आपके लिए ये खबर काम की है. 1 अक्टूबर, 2021 से आपके पुराने चेकबुक बेकार हो जाएंगे. इसलिए जितनी जल्दी हो सके बैंक से नया चेकबुक प्राप्त कर लें, नहीं तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.

क्यों बेकार हुए चेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का मर्जर (Bank Merger) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में हो गया है. जिसके बाद से अब इन बैंकों के पुराने चेक 1 अक्टूबर के बाद से भुगतान के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसी तरह इलाहाबाद (Allahabad Bank) बैंक का भी मर्जर इंडियन बैंक (Indian Bank) में हो गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

PNB ने दी ट्वीट कर जानकारी

PNB ने एक ट्वीट कर कहा कि 1 अक्टूबर से OBC और UNI बैंक के पुराने चेक बेकार हो जाएंगे. ग्राहकों से अनुरोध है कि अपना नया PNB का चेकबुक बैंक से प्राप्त कर लें. PNB बैंक ने अपने कस्टमर्स से अपडेटेड IFSC और MICR वाले चेकबुक ले लेने को कहा है.

 

इसी तरह इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी ट्वीट कर कहा, "इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों के पुराने चेक 1 अक्टूबर 2021 से भुगतान के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे, आपसे अनुरोध है कि कृपया निर्बाध बैंकिंग के लिए इंडियन बैंक की नई चेकबुक प्राप्त करें."

 

कैसे प्राप्त करें नई चेकबुक

इन बैंकों के कस्टमर्स बड़ी आसानी से अपनी नई चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए वे अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. यदि बैंक के ब्रांच तक नहीं जाना चाहते हों तो आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सहायता से भी नए चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं बैंक के कस्टमर्स ATM के जरिए भी नए चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.