बजट में राहत नहीं मिलने के कारण नौकरीपेशा लोगों के लिए बैंकिंग सेक्टर ने राहत की उम्मीद दिखाई है. होम लोन, ऑटो लोन या फिर पर्सनल लोन की ईएमआई में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राहत देने की घोषणा की है. एसबीआई की घोषणा के फौरन बाद ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है. नई ब्याज दरें आज, 11 जुलाई से लागू होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन और एक महीने की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 प्रतिशत थीं. इसी तरह तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाया गया है. यह क्रमश: 8.45, 8.55 और 8.65 प्रतिशत हो गयी हैं. पहले यह क्रमश: 8.5, 8.6 और 8.7 प्रतिशत थीं.

SBI ने भी की कटौती

बता दें कि मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्जिनल लागत (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कौटती करने की घोषणा की थी. नई दरें 10 जुलाई से लागू हो गई हैं. बैंक ने अपना एमसीएलआर सभी टेनर्स में एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की कटौती की. इस घोषणा के साथ ही एक साल एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत प्रतिवर्ष से घटकर 8.40 प्रतिशत प्रतिवर्ष हो गया.

मौजूदा वित्तवर्ष में यह तीसरी दर कटौती है. एमसीएलआर में कटौती के साथ होमलोन में कटौती 10 अप्रैल, 2019 से अब तक 20 आधार अंकों की हो चुकी है. 

हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि रेपो दरों में की गई कमी का लाभ बैंक जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. वर्ष 2019 में रेपो दरों में अब तक 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की जा चुकी है और मौजूदा समय में यह 5.75 प्रतिशत है.