भारतीय स्टेट बैंक के बाद ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने ब्याज दरों (Interest Rate) में कटौती का ऐलान किया है. ओबीसी ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.5 से 0.10 फीसदी की कटौती की है. बैंक के इस कदम का फायदा सभी लोन होल्डर को होगा. इससे उनके लोन की किस्त कम हो जाएगी. नई ब्याज दरें 10 अक्टूबर से लागू होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 8.40 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी रह गया है. बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल, 2016 के बाद लोन लिया है.

OBC के मुताबिक, त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.10 फीसदी तक घटाई हैं. 

बता दें कि 4 अक्टूबर को आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की थी. RBI ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया था. रेपो रेट 0.25 फीसदी घटकर 5.15 फीसदी हो गया है. 

 

देखें Zee Business LIVE TV

बैंक के एमसीएलआर में उसकी फंड की लागत दी होती है, जिसे बैंक हर महीने घोषित करता है. बैंक एमसीएलआर पर उधार देता है लेकिन इससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता है.