NRI UPI payment news: एनआरआई (NRI) जल्द ही अपने विदेशी नंबरों के साथ भी UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि UPI से केवल उनके नॉन रेजिडेंट वाले बैंक (NRE/NRO) खाते ही जोड़े जा सकेंगे. UPI को तैयार करने वाली संस्था NPCI ने इसके लिए सभी पेमेंट इंटरफेस वाली संस्थाओं से तैयारी करने को कहा है. सभी को ये तैयारी 30 अप्रैल तक कर लेनी होगी. इसके लिए बैंकों को एंटी मनी लॉन्डरिंग, फेमा और कॉम्बैटिंग ऑफ फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

शुरुआत में 10 देशों के NRIs को ये छूट होगी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, शुरुआत में 10 देशों के NRIs को ये छूट होगी कि वो अपने विदेशी मोबाइल नंबर (NRI UPI payment) को बैंक खाते से जोड़ सकें.जिसमें अमेरिका, UK, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ओमान, कतर, UAE और सऊदी अरब शामिल हैं. UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सुविधा देने वाली कंपनियां और NRI ग्राहकों की तरफ से इसकी मांग उठ रही थी.अब तक NRIs को अपने NRE या NRO अकाउंट को UPI से जोड़ने की छूट थी.लेकिन उसके लिए भारतीय नंबर होने की शर्त थी.जिससे अक्सर परेशानी होती थी.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें