भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप पर एटीएम सर्विस (ATM Service) शुरू की है. आपको बस एक वॉट्सऐप मैसेज भेजने या एसबीआई को कॉल करने की जरूरत है, और एक मोबाइल एटीएम आपके घर पर आ जाएगा. यह वास्तव में कोरोनवायरस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने वाले ग्राहकों के लिए राहत लाएगा. भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने लखनऊ में वर्तमान में एसबीआई द्वार एटीएम सेवा शुरू करने के निर्णय की जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके ट्वीट के मुताबिक "लखनऊवासियों के लिए SBI ने अपके डोर स्टेप पर मोबाइल एटीएम की सुविधा शुरू की है. हमें पता करने के लिए बस डायल करें या वॉट्सऐप करें और हम बाकी काम करेंगे"

एसबीआई एटीएम से विड्राल के नियम

एसबीआई ने 1 जुलाई से अपने एटीएम कैश विड्राल नियमों में बदलाव किया थे. एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बैंक अपने रेगुलर सेविंग अकाउंट होल्डर्स को बड़े शहरों में एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है. इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है. नॉन-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस

देश का टॉप लेंडर अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. इसकी डोरस्टेप डिलीवरी सेवाओं के तहत ग्राहकों को कैश दिया जाता है. यह सुविधा वर्तमान में सीनियर सिटीजन, विशेष रूप से विकलांग लोगों के लिए उपलब्ध है. SBI अकाउंट होल्डर्स इन सेवाओं का लाभ केवल सिलेक्टीड ब्रांच पर ही ले सकेंगे. डोरस्टेप बैंकिंग सेर्विस में कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक पिकअप, चेक रिक्विपमेंट स्लिप पिकअप, फॉर्म 15 एच पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाईस का डिलीवरी, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप और केवाईसी दस्तावेज पिकअप शामिल हैं.