NEFT/RTGS: आपने कभी न कभी इन दोनों ऑनलाइन पेमेंट के मोड के बारे में जरूर सुना होगा, हो सकता है आपने इन्हें यूज भी किया हो. दोनों ही मोड ऑनलाइन पेमेंट के लिए काफी प्रचलित मोड रहे हैं. लेकिन RTGS और NEFT दोनों ही मोड में कुछ अंतर होता है, आइए जानते हैं इनके बीच के अंतर और फायदों के बारे में.

NEFT क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEFT यानि कि National Electronics Fund Transfer ऑनलाइन पेमेंट का एक जरिया है. जिसकी शुरुआत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी. ये यूजर को देश भर में कहीं भी, डायरेक्ट वन टू वन पेमेंट की सुविधा देता है. इसका उपयोग कर आप किसी भी दूसरे यूजर को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, जिनके पास NEFT की सुविधा हो. एक ही बैंक में अकाउंट होना जरूरी नहीं होता.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

कैसे काम करता है NEFT 

कोई भी बैंक यूजर NEFT का फायदा उठाने के लिए अपने बैंक द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का उपयोग भी कर सकता है. इसके लिए आपको बेनेफिशियरी की डिटेल्स जैसे कि उसका नाम, बैंक ब्रांच का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, अकाउंट टाइप आदि दर्ज करना होता है. ऑफलाइन मैथड के जरिए भी आप NEFT की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच विजिट कर सभी जानकारी एक फॉर्म के जरिए भर कर सबमिट करना होगी. 

NEFT के फायदे 

1. साल के सभी दिन सुविधा मौजूद रहती है.

2. रियल टाइम जैसा फंड ट्रांसफर किया जाता है, साथ ही अकाउंट सेटलमेंट बेहद सिक्योर तरह से होता है.

3. इसकी सुविधा ग्राहकों को पैन-इंडिया और सभी बैंकों के द्वारा मिलती है. 

4. RBI इसके लिए बैंकों से कोई लेवी अमाउंट नहीं लेता.

5. इंडिया से नेपाल के लिए वन वे फंड ट्रांसफर मौजूद.

RTGS क्या है

RTGS यानि कि Real Time Gross Settlement. यह भी पैसा ट्रांसफर करने का एक ऑनलाइन जरिया है. रियल टाइम में पैसे का ट्रांसफर किया जाता है. ये जरिया खासतौर पर ऐसे यूजर के लिए बेहतर है जो बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसमें मिनिमम 2 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जाते हैं, और मैक्सिमम के लिए यहां लिमिट नहीं होती है.

RTGS के फायदे 

1. सुरक्षित फंड ट्रांसफर सिस्टम है.

2. RTGS फंड ट्रांसफर के लिए कोई अमाउंट कैप नहीं है.

3. यह सुविधा रोजाना 24x7x365 मौजूद रहती है.

4. यूजर को फिजिकल चेक या डिमांड ड्राफ्ट की जरूरत नहीं.

5. लेन-देन को कानूनी समर्थन प्राप्त.