Fake Message Alert: सोशल मीडिया हमारे लिए जानकारी का एक बेहद अच्छा साधन है, लेकिन इसके इस्तेमाल में हमें बड़ी सावधानी रखनी चाहिए. आपका एक गलत फैसला आपको बड़े नुकसान की तरफ लेकर जाता है. सोशल मीडिया पर मौजूद सारी जानकारी पर आंख मूंदकर यकीन नहीं करना चाहिए. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें सरकार की तरफ से कम ब्याज दर पर लोन देने की बात कही जा रही है. 

क्या है दावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरकार की तरफ से आधार कार्ड पर सस्ते में लोन देने की बात कही जा रही है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि PM योजना के तहत सरकार 2 फीसदी दर पर लोन दे रही है. इसके साथ ही इसमें 50 फीसदी डिस्काउंट की भी बात कही गई है. 

 

क्या है दावे की सच्चाई

PIB ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल की और पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. सरकार इस तरह की किसी योजना को नहीं चला रही है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में कहा कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का दावा फर्जी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

शेयर न करें ऐसे संदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए PIB ने लोगों से सतर्क रहने को भी कहा. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.