लोन के लिए जब भी आप अप्‍लाई करते हैं, तो बैंक आपके क्रेडिट स्‍कोर को सबसे पहले देखते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है तो लोन बहुत आसानी से और बेहतर दरों पर मिल जाता है क्‍योंकि इससे आपकी विश्‍वसनीयता बढ़ जाती है. लेकिन अगर क्रेडिट स्‍कोर खराब है, तो लोन मिलने में काफी मुश्किलें आती हैं. कई बार लोन एप्‍लीकेशन को रिजेक्‍ट भी कर दिया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन लोन के आवेदन के रिजेक्‍ट होने की वजह सिर्फ खराब क्रेडिट स्‍कोर ही नहीं होता. इसके अलावा भी कई कारणों से आपकी लोन रिक्‍वेस्‍ट को रिजेक्‍ट किया जा सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो यहां जान लें वजह और चेक करें कि कहीं आपके साथ भी तो यही समस्‍या नहीं आ रही है.

आवेदन में सही जानकारी न होना

लोन के लिए एप्‍लीकेशन देते समय अपने आवेदन को ध्‍यान से भरें और एकदम सही जानकारी दें. अगर आपके आवेदन में गड़बड़ी है, तो आपका लोन रिक्‍वेस्‍ट कैंसिल किया जा सकता है. 

एक साथ कई जगह लोन के लिए अप्‍लाई करना

अगर आपने एक साथ कई बैंकों में लोन की एप्‍लीकेशन लगाई है तो भी आपका लोन रिजेक्‍ट हो सकता है. इसका कारण है कि एक साथ कई वित्तीय संस्थानों में आवेदन करने पर वे सभी एक समय पर आपके क्रेडिट स्‍कोर को चेक करेंगे. ये डीटेल आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज हो जाते हैं. इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर प्रभावित होता है. साथ ही लोन देने वाली संस्थाओं को यह लग जाता है कि आप किसी भी हालत में सिर्फ लोन लेना चाहते हैं.

बार-बार नौकरी बदलना 

अगर आप बार-बार जल्‍दी जल्‍दी नौकरी बदल रहे हैं, तो ये भी आपके लोन के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. आपका बार-बार नौकरी बदलना अस्थिरता की निशानी है. वहीं अगर आपके लोन की राशि और आय के बीच तालमेल नजर नही आता तो भी आपकी लोन रिक्‍वेस्‍ट रिजेक्‍ट हो सकती है. इसके अलावा अगर आप काफी समय से बेरोजगार हैं, तो भी बैंक लोन देने में हिचकिचाते हैं. इन मामलों में लोन देना बैंक को जोखिमभरा लगता है. 

डीटीआई रेश्‍यो

लोन लेने वाला लोन चुकाने में सक्षम है या नहीं, ये चेक करने के लिए डीटीआई रेश्‍यो यानी डेट टू इनकम रेश्‍यो देखा जाता है.  इसके लिए आपके पहले से अगर कोई लोन चल रहे हैं तो उन्‍हें जोड़कर उनके योग को आपकी सैलरी से डिवाइड किया जाता है. डीटीआई रेश्‍यो जितना कम होगा, आपको लोन मिलने में उतनी आसानी होगी. आमतौर पर 36% से कम रेश्‍यो को अच्‍छा माना जाता है. ये अगर ज्‍यादा है, तो लोन के मामले में दिक्‍कतें आ सकती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें