KYC Fraud: देशभर में अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन के बीच एक बार फिर साइबर क्राइम करने वाले एक्टिव हो गए हैं. इस समय देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) काफी बढ़ गए हैं, जिसके कारण साइबर क्राइम में भी इजाफा हुआ है. इस तरह की घटनाओं को लेकर SBI की तरफ से एक अलर्ट जारी किया जा चुका है. फिलहाल, साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों ने मोबाइल वॉलेट को अपना टारगेट बनाया हुआ है. इस समय ग्राहकों के पास केवाईसी (KYC) लेकर काफी मैसेज ओर कॉल आ रहे हैं. 

KYC के नाम पर ठगते हैं धोखेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय ये ठग KYC के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. KYC को अपडेट कराने के लिए लोगों के पास कई कॉल आ रहे हैं. इसके जरिए वह ग्राहकों की पर्सनल डिटेल के बारे में जानकारी लेते हैं और उनके अकाउंट की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं. गृह मंत्रालय लगातार देश के लोगों को इसको लेकर सावधान करता रहता है. आजकल साइबर अपराधी KYC का झांसा देकर लोगों अपने जाल में फंसा रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि KYC/रिमोट एक्सेस ऐप फ्रॉड से सावधान रहें. आजकल फ्रॉड करने वाले कॉल या SMS कर लोगों को KYC कराने को कह रहे हैं. ऐसे ही पर्सनल डिटेल्स चुराकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

Zee Business Hindi Live