Kotak Mahindra Bank: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आने के बाद अब लगभग सभी राज्यों में सिनेमाघरों को खोल दिया गया है. सिनेमाघरों में मूवी रिलीज होने के चलते कई बैंक मूवी टिकट बुकिंग पर अलग-अलग ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने पीवीआर (PVR) के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड (Co Branded Debit Card) जारी किया है. बता दें कि इस डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को कई तरह के रिवॉर्ड्स प्वाइंस मिलेंगे.

पहले जारी किया था को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने पीवीआर के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किया था. इसके बाद कोविड-19 महामारी का खतरा कम होने के बाद सिनेमाघरों के खुलने पर अब बैंक और पीवीआर ने मिलकर को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड जारी किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

डिपॉजिट मशीन से खाते में जमा कराया पैसा, फिर भी अकाउंट रह गया खाली तो ना हो परेशान तुरंत कर लें यह काम

इस डेबिट कार्ड से मिलेंगे ये फायदे

पुनीत कपूर ने बताया कि ग्राहक को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पर सभी खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. इसमें PVR सिनेमा में खर्च किए गए हर 100 रुपए के लिए 10 रिवॉर्ड प्वाइंट और अन्य सभी लेनदेन पर खर्च किए गए हर 100 रुपए के लिए 0.50 रिवॉर्ड प्वाइंट शामिल हैं. इसमें 1 रिवॉर्ड प्वाइंट 1 रुपए के बराबर है. बता दें कि कोटक-पीवीआ को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के करीब 3 लाख ग्राहक हैं.