Karnataka Bank FD rate Hike: प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक ने घरेलू और नॉन-रेसिडेंस फॉरेन रुपी अकाउंट्स में सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत सालाना कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपने घरेलू और एनआरई (देश से बाहर रह रहे नागरिक) रुपये की सावधि जमा (एक से दो वर्ष की अवधि) पर ब्याज दरों (Karnataka Bank FD rate) को 15 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत सालाना कर दिया है. यह 10 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए 5.10 प्रतिशत सालाना रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से नई दर हुई हैं लागू

खबर के मुताबिक, नई दर 21 मई, 2022 से लागू कर दिया गया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 7 दिन से 45 दिनों तक की एफडी पर नई ब्याज दर 3.40 प्रतिशत सालाना है. इसी तरह, 46 दिन से 90 दिनों की एफडी (FD) पर 4.90 प्रतिशत सालाना, 91 दिनों से 364 दिनों के लिए एफडी (Karnataka Bank FD rate Hike) पर ब्याज 5 प्रतिशत मिल रहा है.

लंबे समय के लिए एफडी पर ब्याज

इसी तरह, एक साल से लेकर 2 साल से कम के लिए एफडी पर (Karnataka Bank FD rate) ब्याज दर 5.25 प्रतिशत है. 2 साल से 5 साल तक के लिए अगर आप एफडी कराते हैं कि 5,40 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा. अगर आप 5 साल से 10 तक के लिए एफडी (FD) कराते हैं तो आपको सालाना 5.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया है ब्याज

इससे पहले कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने एफडी (FD) पर (Karnataka Bank FD rate) ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से हाल में किए गए रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके बाद ही बैंकों ने लोन पर भी ब्याज में बढ़ोतरी कर दी. इससे अब होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो गया है.