डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Card) के इस्तेमाल पर ज्यादातर बैंक इंश्योरेंस (Bank Insurance) की सुविधा देते हैं. लेकिन इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि कई योजनाओं के साथ इस सर्विस का डबल फायदा उठा सकते हैं. इंश्योरेंस (Insurance) के नियमों के मुताबिक, डेबिट (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने यूजर्स को फ्री दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) देती हैं. इसके लिए इन कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाना जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस का फायदा केवल एक ही कार्ड पर मिलेगा. अगर यूजर्स के पास एक से ज्यादा बैंकों के कार्ड हैं तो उनमें से केवल एक ही कार्ड के बीमा का फायदा उठाया जा सकता है. अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग बीमा का दावा नहीं किया जा सकता है. कार्ड पर बीमा कवरेज 30,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक हो सकता है. 

जनधन खाते पर डबल फायदा

जनधन खाताधारकों (JanDhan account) के लिए भी सरकार ने ATM कार्ड पर बीमा की सुविधा दी हुई है. जिन लोगों के पास जनधन खाता है और वे रूपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 30,000 रुपए का बीमा कवरेज दिया जाता है. इसके अलावा जनधन खाताधारकों को सरकार 2 लाख रुपए का बीमा कवरेज अलग से देती है. इस तरह जनधन खाताधारकों को कुल 2.30 लाख रुपए का बीमा कवरेज मिलता है.

जनधन बीमा कवरेज का फायदा उठाने के लिए आपका कार्ड एक्टिव होना चाहिए. अगर कार्ड यूजर्स के साथ कोई हादसा होता है और उसका नॉमिनी बीमा कवरेज की राशि लेने के लिए बैंक पर दावा करता है तो बैंक यह देखता है कि पिछले 60 दिन में कार्ड से कोई लेन-देन हुआ है या नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नियमित इस्तेमाल है जरूरी

अगर पिछले 60 दिनों से यूजर्स का कार्ड एक्टिव नहीं हैं तो बीमा का दावा रद्द कर दिया जाएगा. यहां यह भी ध्यान रखें कि कार्ड का एटीएम मशीन में इस्तेमाल भी मान्य नहीं होगा. केवल कार्ड से कोई शॉपिंग या पेमेंट के आधार पर भी दावे का भुगतान किया जाएगा. इसलिए अगर आप बैंक से डेबिट या क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उसका नियमित इस्तेमाल भी करते रहें.