बैंकिंग सेक्टर पर पिछले लंबे समय दवाब देखने को मिला है. लेकिन हाल में कुछ सुधार भी देखें जा रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के बैंक IndusInd Bank को पूरा भरोसा है कि बैंक के लोन ग्रोथ में करीब 25 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी होगी. बैंक का कहना है कि लोन के रीपेमेंट में भी सुधार देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IndusInd Bank के सीएमडी रोमेश सोबती ने ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कुछ रीपेमेंट तो अच्छी हुई हैं. मार्केट में कुछ ग्रुप्स को लेकर बातचीत चलती हैं. खासकर तीन ग्रुप्स जिसमें एक डायवर्सिफाइड एनबीएफसी ग्रुप है, एक हाउसिंग फाइनेंस ग्रुप है. इनमें अच्छी रिकवरी हुई हैं. तीन ग्रुप को लेकर हमारा एक्सपोजर चौथी तिमाही में 1.9 प्रतिशत था, अब वो 1 प्रतिशत के करीब गिर गया है. हमारी उम्मीद है कि ये इस तिमाही में और गिरेगा. 

अगले छह महीने में लोन ग्रोथ और रिकवरी के रुझान को लेकर पूछ गए एक सवाल पर सोबती का कहना है कि लेकर लोन ग्रोथ तो हमारी अच्छी आएगी, बाकी कम्पोनेंट से भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. उनका कहना है कि एसेट क्वालिटी की जहां तक बात है, हम क्रेडिट कॉस्ट की ही बात करते हैं. पिछले चार सालों में हमारी क्रेडिट कॉस्ट 60 बेसिस प्वाइंट से कम ही आई है. हां, 5-10 प्रतिशत इधर-उधर हो सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिटायरमेंट पर कही ये बात

इंडसइंड बैंक के सीएमडी पद से मार्च 2020 में रिटायरमेंट के सवाल पर सोबती ने कहा कि आगे की बागडोर तो अब किसी और हाथ में जाएगी. दरअसल मार्च 2020 में मेरी उम्र 70 साल की हो जाएगी. नए सीएमडी पर बोर्ड ने काफी सोच-समझकर फैसला लिया है. नए सीईओ की घोषणा भी जल्द हो जाएगी.