IndusInd Bank Q1 Results: इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष (Financial Year) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में दोगुना बढ़कर 1,016.11 करोड़ रुपये रहा. बैंक को यह लाभ उसके रिटेल लोन में बढ़त और NPA में प्रोविजन करने से मिला है. इससे पहले पिछले साल समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 510.39 करोड़ रुपये था.

बैंक की कमाई में हुआ इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की कुल इनकम अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 9,362.76 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,682.17 करोड़ रुपये थी. बैंक को इस क्वार्टर में ब्याज से 7,574.70 करोड़ रुपये की इनकम हुई, जो एक साल पहले इसी क्वार्टर में 7,161.73 रुपये थी. 

रिटेल बैंकिंग से जून की तिमाही में बैंक की इनकम 22 फीसदी बढ़कर 5,685.53 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 4,674.06 करोड़ रुपये थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Net NPA में आई कमी

बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) जून तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 2.88 फीसदी हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2.53 फीसदी था. बैंक का नेट एनपीए 0.86 फीसदी से घटकर 0.84 फीसदी आ गया.

बैंक का एनपीए प्रावधान (Provisioning for bad loans) इस तिमाही में घटकर 1,844.02 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2020-21 की पहली तिमाही में 2,258.88 करोड़ रुपये था.

बैंक के बिजनेस में हो रहा सुधार

IndusInd बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) ने बताया कि बैंक ने डिपॉजिट दरें 50 बेसिस प्वाइंट कम किया है, जिससे कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट में कमी आएगी. मई में बैंक का कलेक्शन प्रभावित रहा, लेकिन जून और जुलाई में इसमें सुधार हुआ. बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ 26 फीसदी रहा. वहीं सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 6 फीसदी रहा. 

उन्होंने कहा कि बैंक के कॉरपोरेट बुक में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है, वहीं अनसिक्योरर्ड रिटेल में भी अच्छा सुधार हो रहा है. बैंक ने मौजूदा तिमाही में 2.7 फीसदी रीस्ट्रक्चरिंग की है, जो कि मार्च तिमाही में 1.8 फीसदी थी. उम्मीद है कि सितंबर तक कलेक्शन सामान्य स्तर तक पहुंच जाएगा.

Sumant Kathpalia ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री पर असर पड़ा है, लेकिन व्हीकल फाइनेंस में डिमांड जुलाई से लौट रही है. बैंक का क्रेडिट ग्रोथ टार्गेट 16-18 फीसदी है. वहीं अनसिक्योर्ड सेगमेंट में काफी सतर्क रहने की जरूरत है.