Indian Bank q2 results 2021: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने गुरुवार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में एकल आधार पर उसका नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) बढ़कर 1,089.17 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 412.28 करोड़ रुपये था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चेन्नई मुख्यालय वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ भी बढ़कर 2,270.83 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 781.54 करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना रहा इनकम

खबर के मुताबिक, बैंक को 30 सितंबर, 2021 को खत्म हुए तिमाही में एकल आधार पर कुल 11,440.41 करोड़ रुपये की इनकम हुई. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,615.90 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में बैंक की इनकम 22,884.69 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 23,103.01 करोड़ रुपये थी.

डिविडेंड कितना बढ़ा

बैंक के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में उसका लाभांश (डिविडेंड) पांच प्रतिशत बढ़कर 3,85,730 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,65,896 करोड़ रुपये था. इसके अलावा इंडियन बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज जुलाई-सितम्बर, 2021 तिमाही में घटकर 9.56 प्रतिशत हो गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंडियन बैंक का शेयर भाव

इंडियन बैंक का शेयर भाव गुरुवार को 8 प्रतिशत गिरकर 174.30 रुपये पर बंद हुआ. यानी आज पिछले दिनों के मुकाबले शेयर कीमत में 15.15 रुपये की कमी आई. इंडियन बैंक (Indian bank) ने हाल ही में अपने ग्राहकों को जानकारी दी कि अब आप डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत आप बिना किसी भाग दौड़ के अपने चेक जमा करवा सकते हैं.