Indian Bank Q1 results: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. बैंक का प्रॉफिट 220 फीसदी बढ़कर 1,182 करोड़ हो गया है. आपको बता दें कि एकल आधार (Single base) पर शुद्ध लाभ चालू कारोबारी साल 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 1,182 करोड़ रुपये रहा. इंटरेस्ट इनकम बढ़ने और खर्च कम होने से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है. एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 369 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. आपको बता दें कि बैंक में 1 अप्रैल, 2020 को इलाहाबाद बैंक का विलय हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले क्वाटर में 11,500.20 करोड़ का इनकम

इंडियन बैंक की MD और CEO पद्मजा चुंदुरू ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा ‘‘आलोच्य तिमाही में लाभ का कारण ब्याज खर्च में कटौती, ब्याज आय को बनाये रखना और ब्याज के अलावा दूसरे आय में वृद्धि है.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘विलय से कामकाज में तालमेल के साथ कोष की लागत कम करने में मदद मिली.’’ इंडियन बैंक की कुल आय चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही में बढ़कर 11,500.20 करोड़ रुपये रही जो 1 साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 11,446.71 करोड़ रुपये थी. बैंक की शुद्ध ब्याज आय आलोच्य तिमाही (Quarter under review) में 3,994 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जून तिमाही में 3,874 करोड़ रुपये थी.

ब्याज के अलावा दूसरी इनकम 41 फीसदी बढ़ी

कंपनी की ब्याज के अलावा दूसरी इनकम 41 फीसदी बढ़कर 1,877 करोड़ रुपये रही जो 1 साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 1,327 करोड़ रुपये थी. फंसे कर्ज की वसूली और फॉरन एक्सचेंज इनकम में वृद्धि से यह आय बढ़ी है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (gross non-performing asset) 30 जून, 2021 को खत्म हुई तिमाही में घटकर 9.69 फीसदी रही. एक साल पहले जून 2020 में यह 10.90 फीसदी थी. इंडियन बैंक का शुद्ध NPA 2021-22 के पहले क्वाटर में घटकर 3.47 फीसदी रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3.76 फीसदी था. 

बैंक द्वारा दिए गए कर्जों की रकम पहली तिमाही के अंत में 3,89,625 करोड़ रुपये और जमा 5,40,082 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर अग्रिम और जमा में क्रमश: 6 फीसदी और 10 फीसदी की वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि बैंक ने पहले फेज में 1,900 करोड़ रुपये के 8 खातों को राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. (NARCL) में ट्रांसफर करने का फैसला किया है. बैंक ने एनएआरसीएल में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की निदेशक मंडल से मंजूरी ली है. MD चुंदुरू ने बताया कि बैंक ने 1,900 करोड़ रुपये के 8 अवरुद्ध ऋण खातों (blocked loan accounts) की पहचान की है जिनको एनएआरसीएल को ट्रांसफर करने की योजना है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें