Indian Bank Q3 results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) का मुनाफा दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है. इसी के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2019 और 31 मार्च, 2020 के लिए दोनों बैंकों के सामूहिक आंकड़ों के आधार पर फाइनेंशियल रिजल्ट्स (Indian Bank Q3 results) निकाला गया है. खबर के मुताबिक, एक साल पहले समान तिमाही में सामूहिक रूप से विलय वाले बैंकों को 1,739 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. हालांकि, सिंगल आधार पर इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इंडियन बैंक ने 247.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुद्ध ब्याज से बैंक की इनकम बढ़ी Income of bank increased from net interest

इंडियन बैंक की एमडी और सीईओ पद्मजा चंदुरु ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक मुख्य रूप से डूबे कर्ज को कम करने और असेट क्वालिटी सुधारने पर ध्यान दे रहा है. इसके अच्छे नतीजे मिले हैं. सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए दोनों में उल्लेखनीय कमी आई है. बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) तिमाही के दौरान 0.42 प्रतिशत बढ़कर 2.71 प्रतिशत से 3.13 प्रतिशत पर पहुंच गया. बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 31 प्रतिशत बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,293 करोड़ रुपये थी.

बैंक का एनपीए Bank NPA

कोविड-19 की वजह से बैंक का पुनगर्ठित पोर्टफोलियो 5,581 करोड़ रुपये रहा, जो उसके मानक ऋण का 1.62 प्रतिशत है. तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर कुल ऋण का 9.04 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 12.69 प्रतिशत थीं. समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.35 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.22 प्रतिशत था.

इंडियन बैंक का शेयर  Indian Bank Share

खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए 2,585 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,555 करोड़ रुपये रहा था. बीएसई में शुक्रवार को इंडियन बैंक का शेयर 1.56 प्रतिशत बढ़कर 90.90 रुपये पर बंद हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.