अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब आईएमपीएस सर्विस को और आसान बनाया जा रहा है. इसके तहत लाभार्थी को जोड़े बिना ही आप 5 लाख रुपए तक की राशि को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे. एनपीसीआई (National Payments Corporation of India-NPCI) ने पेमेंट ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए तत्‍काल भुगतान सेवा को आसान बना दिया है. इस नए बदलाव के बाद आप सिर्फ लाभार्थी के मोबाइल नंबर व उसके बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे. हालांकि इस सर्विस को फिलहाल शुरू नहीं किया गया है.

अभी क्‍या है नियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा नियम के मुताबिक आईएमपीएस के जरिए मोटी रकम भेजने के लिए लाभार्थी का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एंटर करना पड़ता है. इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है. लाभार्थी की डीटेल्‍स जब तक एड नहीं हो जाते, तब तक फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद इतने लंबे प्रोसेस को नहीं करना होगा. सिर्फ मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए 5 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं.

कॉरपोरेट तक किया जा सकता है विस्तार

एनपीसीआई के मुताबिक इस नई व्यवस्था को थोक और खुदरा लेनदेन के साथ कॉरपोरेट तक भी बढ़ाया जा सकता है. अब ऊपरी सीमा एक बैंक से दूसरे बैंक में उनकी नीतियों के आधार पर अलग-अलग होगी. नई सुविधा में लाभार्थी के बैंक खाते में उपयोग नाम के आधार पर वेरिफिकेशन किया जाएगा. नई सुविधा शुरू होने के बाद मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम की डीटेल्‍स दर्ज करते समय सावधानी बरतें.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें