IDBI Bank provides video KYC facility: KYC यानी (Know Your Customer) यानी अपने ग्राहकों से संबंधित सभी जानकारी हासिल करना. आजकल हर बैंक अपने ग्राहक का KYC करवाता है. यह बेहद जरूरी प्रक्रिया भी है. इसके जरिए ग्राहकों पर बैंक का विश्वास बना रहता है. कह सकते हैं  KYC बैंक और ग्राहकों के बीच के रिश्ते को और मजबूत करने का काम करता है. केवाईसी के बिना आजकल के समय में बैंक अकाउंट खुलवाना नामुमकिन हो गया है. इसलिए हर बैंक अपने नए ग्राहकों को इस फॉर्म को भरने की सलाह देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवाईसी की सही जानकारी नहीं होने के कारण इस काम को कराने के लिए कई बार ग्राहकों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने वीडियो केवाईसी की सुविधा मुहैया कराई है. इसकी मदद से अब KYC अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह घर बैठे-बैठे अपना यह काम आसानी से पूरा कर सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों को दी यह सुविधा

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि अब KYC अपडेट करना हुआ आसान. इसके लिए आपको बैंक आने की जरूरत नहीं है. बस IDBI बैंक वीडियो KYC या आई नेट बैंकिंग का उपयोग करें या 9820346920 पर एक SMS –RKYC भेजें और प्रोसेस को आसानी से पूरा करें. बैंक की वेबसाइट पर KYC अपडेट करने का लिंक अपलोड कर दिया गया है. जहां से इस बैंक के ग्राहक अपना फॉर्म भर सकेंगे. 

इन कामों के लिए पड़ती है KYC की जरूरत

वीडियो केवाईसी की मदद से लोग घर या ऑफिस रहते हुए भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकेंगे. ऑनलाइन ही केवाईसी हो जाने के कारण बैंक ब्रांच जाने की झंझट खत्म होगी. आरबीआई के नए नियम के बाद अब KYC के लिए फेस-टू-फेस मोड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आधार e-KYC के जरिए प्रमाणित हो जाएगा.बता दें कि  बैंक में खाता खुलवाना, म्यूचुअल फंड में निवेश, बैंक लॉकर्स लेने पर, या फिर पुरानी कंपनी की पीएफ राशि निकालने जैसे कामों में KYC बेहद अहम होता है.