सरकारी हो या प्राइवेट बैंक, अपने-अपने लेवल पर वो कस्टमर्स से तमाम सुविधाओं के बदले चार्ज ले रहे हैं. लेकिन अब आईडीबीआई बैंक (IDBI BANK) ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कस्टमर्स को झटका दे दिया है. अब 1 दिसंबर से अगर आईडीबीआई बैंक के कस्टमर किसी दूसरे बैंक के एटीएम (ATM) से कैश निकालने जाएंगे और उनके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होगा तो कस्टमर को इसका चार्ज देना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ऐसे में कस्टमर को प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये का चार्ज देना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक इस नए नियम से जुड़ी सूचनाएं एसएमएस के जरिये कस्टमर को दे रहा है. इस एसएमएस के मुताबिक बैंक का यह नया नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू हो जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

आईडीबीआई बैंक में सरकारी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बता दें, आरबीआई ने बीते 21 जनवरी 2019 को आईडीबीआई बैंक के सरकार बैंक का दर्जा खत्म कर दिया था और प्राइवेट बैंक में बदल दिया था.