ICICI Bank revised service charge: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. 1 जनवरी 2022 से बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट पर सर्विस चार्ज (Service Charge for Domestic Savings Account) को बढ़ाने जा रहा है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपनी ऑफिशियल साइट पर दी है. ICICI बैंक, ATM और कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश निकालने से जुड़े चार्जेस में बढ़ोतरी करने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें फिलहाल ICICI बैंक के एटीएम या कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश ट्रांजेक्शन करने पर महीने में पहले 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन फ्री होते हैं. इसके बाद 20 रुपये हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का चार्ज लगता है. लेकिन अब 1 जनवरी 2022 से ये चार्ज 21 रुपये प्रति फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन होगा. वहीं ICICI बैंक एटीएम से सभी गैर-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री हैं. फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस में कैश निकासी आती है, जबकि Non-Financial Transaction में बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज करना शामिल है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Non-ICICI बैंक ATM पर कितना लगेगा चार्ज

फिलहाल 6 मेट्रो लोकेशंस पर नॉन-ICICI बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शन महीने में 3 ट्रांजेक्शन (Financial & Non-Financial) फ्री दी जा रही हैं. इसके अलावा बाकी की लोकेशंस पर महीने में पहले 5 ट्रांजेक्शन (Financial & Non-Financial) फ्री हैं. वहीं अगर जिस भी व्यक्ति ने 3 ट्रांजेक्शन मेट्रो शहरों में कर ली है तो वो 2 और ट्रांजेक्शन मेट्रो शहरों को छोड़कर दूसरे शहरों में फ्री कर सकता है.

जनवरी तक  21 रुपये हो जाएगा चार्ज

इसके अलावा मंथ के एंड तक अगर इन फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाती है, तो ग्राहकों को नॉन-ICICI बैंक एटीएम से उसी महिने में आगे की ट्रांजेक्शन करने में सर्विस चार्ज देना होगा. फिलहाल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के मामले में चार्ज अभी 20 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के मामले में 8.50 रुपये है. 1 जनवरी 2022 से ये चार्ज फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के मामले में बढ़कर 21 रुपये होने वाला है. 

टैक्स भी होंगे लागू

दरअसल 6 मेट्रो शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं. इस पर बैंक का कहना है कि इन चार्जेस के ऊपर सरकारी नियमों के तहत निर्धारित टैक्स भी लागू होगा.