डिजिटल हो रहे देश में अब आम आदमी के ज्यादातर काम कहीं भी, कभी भी ऑनलाइन निपट जाते हैं. देश का एक बड़ा तबका वित्तीय सुविधाओं के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करता है. यूं तो देश में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए कुछ डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्स भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान किया जा सकता है. यहां हम आपको PhonePe से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे.

PhonePe से कैसे करें क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट

  • सबसे पहले अपने फोन में मौजूद PhonePe मोबाइल ऐप खोलें.
  • ऐप में Recharge and Pay Bill के सेक्शन में Credit Card Bill Payment पर टैप करें.
  • Credit Card Bill Payment पर टैप करने के बाद ऐप में एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का कार्ड नंबर पर दर्ज करना है.
  • कार्ड नंबर डालने के बाद क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक का नाम चेक कर नीचे Confirm पर टैप करें.
  • Confirm पर टैप करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड बिल के लिए जितनी पेमेंट करनी है, वो अमाउंट डालें और नीचे आकर Pay Your Bill पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको अपना UPI पिन डालकर कन्फर्म करना है. इतना करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट हो जाएगा और आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे, जिसे आपने फोनपे के साथ लिंक कर रखा है.

PhonePe की पैरेंट कंपनी है अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट

बताते चलें कि PhonePe से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने पर आपको प्लेटफॉर्म फीस के रूप में ऐप को पैसे भी देने होते हैं. हालांकि, ये बहुत ही मामूली रकम होती है. बताते चलें कि PhonePe, देश की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की एक सब्सिडियरी कंपनी है, जिसे अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने खरीद लिया था. लिहाजा, अब फ्लिपकार्ट के साथ-साथ PhonePe भी वॉलमार्ट का ही हिस्सा है.