भारत में वित्तीय सेवाएं देने वाले भारतीय बैंकों के साथ-साथ विदेशी बैंक भी क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से मिलने वाली सुविधाओं की वजह से देश में इनका इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बाद कार्ड होल्डर को एक तय समय पर बिल का भुगतान करना पड़ता है. क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने के लिए भी लोगों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए कुछ डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्स भी उपलब्ध हैं.

इसके अलावा आप पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान किया जा सकता है. यहां हम आपको Paytm से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे.

Paytm से कैसे करें क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Paytm ऐप खोलें.
  • ऐप के होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Recharge & Bill Payments सेक्शन में Credit Card Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना है.
  • Credit Card Payment पर क्लिक करने के बाद ऐप में एक नया पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज पर आपको 16 अंकों वाले अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर डालना होगा.
  • कार्ड नंबर डालने के बाद पेटीएम मोबाइल ऐप आपका क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक और पेमेंट नेटवर्क के Logo दिखेंगे.
  • बैंक और पेमेंट नेटवर्क चेक करने के बाद आपको नीचे दिख रहे Proceed पर क्लिक करना है.
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का अमाउंट एंटर करने के बाद दोबारा Proceed पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Confirm and Proceed पर क्लिक करके अपनी पेमेंट कन्फर्म करना है.
  • इसके बाद आपको पेटीएम ऐप पर क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने का मोड सेलेक्ट करना है, जहां से आप बिल का भुगतान करना चाहते हैं.
  • अब आपको Pay बटन पर क्लिक कर अपना UPI Pin डालना है, जिसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान हो जाएगा.