भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अकाउंट होल्डर्स अपने एसबीआई क्विक ऐप (SBI Quick Appके जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस ऐप के साथ, एसबीआई ग्राहकों को इंस्टेंट अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट मिल सकता है. उन्हें केवल एक मिस्ड कॉल देना होगा या एसबीआई बैलेंस पूछताछ टोल फ्री नंबर - 9223766666 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा, कुछ ही सेकंड में, वे अपने फोन पर बैलेंस डिटेल्स प्राप्त करेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, एसबीआई ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर है या नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिस्ड कॉल के जरिए एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

एसबीआई की मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा किसी को भी एक मिस्ड कॉल देकर या बैंक को एक SMS भेजकर बैंक से जुड़े कई काम घर बैठे कर सकते हैं. आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ टोल-फ्री नंबर '9223766666' पर

मिस्ड कॉल देना होगा. सेवा में मिनी-स्टेटमेंट, ई-स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने), और एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, होम लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, एटीएम कॉन्फ़िगरेशन, एटीएम पिन, होम और कार लोन की डिटेल्स, सोशल सिक्योरिटी स्कीम का डिटेल्स शामिल है.

एसएमएस के जरिए एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए , आपको  09223766666 पर 66 'BAL' एसएमएस भेजना होगा

एसबीआई एसएमएस बैंकिंग और मोबाइल सेवाओं के लिए रजिस्टर

एसबीआई ग्राहकों को अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करवाना होगा. उन्हें केवल उस अकाउंट के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर 'REG Account Number'एसएमएस, भेजना होगा. जैसे REG

12345678901. जिसके बाद आपको successful/unsuccessful रजिस्टर का कन्फमेशन मैसेज प्राप्त होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इसके अलावा, एसबीआई ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसबीआई ब्रांच, पासबुक और एटीएम के माध्यम से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.