अगर आप घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है.  हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ( HDFC) ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें कटौती का ऐलान किया हैं. बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है, ब्याज दर में ये कमी आज यानी 4 मार्च, 2021 से प्रभावी हो गई है. एचडीएफसी के होम लोन की ब्याज दर में कटौती के बाद HDFC में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है. होम लोन में की गई इस कमी का फायदा बैंक के रीटेल ग्राहकों को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kotak Mahindra Bank ने भी सस्ता किया लोन 

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में होम लोन की ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है.  सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 प्रतिशत पर आ गयी है.  इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर Home Loan उपलब्ध कराएगा.  बैंक ने एक बयान में कहा कि इस खास पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 प्रतिशत पर कर्ज ले सकेंगे.  देश के सबसे बड़े बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किये जाने के कुछ ही घंटे बाद कोटक बैंक ने यह घोषणा की है. कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि ब्याज दर कर्जदार के ‘credit score’ और मूल्य के अनुपात में कर्ज (LTV) पर निर्भर करेगी.

SBI ने भी दी बड़ी राहत (SBI gave big relief)

SBI Home Loan: अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने होम लोन सस्ता कर दिया है. खबर के मुताबिक, एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया है. होम लोन की ब्याज दरें 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.70% से शुरू होती हैं और 75 लाख से 5 करोड़ रुपये की लिमिट में लोन के लिए 6.75 प्रतिशत हैं.

होम लोन पर डिस्काउंट (Home loan discount)

खबर के मुताबिक, SBI लोन अमाउंट और सिबिल स्कोर के आधार पर 0.70 प्रतिशत या 70 बेसिस प्वॉइंट तक का डिस्काउंट दे रहा है. अगर लोन लेने वाली एक महिला कस्टमर है तो उसे 5 बेसिस प्वॉइंट का डिस्काउंट मिलता है. इतना ही नहीं, अगर आप योनो एसबीआई ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इतना ही नहीं, अगर आप योनो एसबीआई ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 5 बेसिस प्वॉइंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.