DCardFee Meaning: बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं. हालांकि इनमें से कुछ सुविधाएं तो मुफ्त होती हैं लेकिन कुछ सुविधाओं के लिए बैंक की ओर से चार्ज वसूला जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार आप अपने बैंक की स्टेटमेंट चेक करते हैं और आपको एक अमाउंट बैंक की ओर से काटी हुई दिखाई पड़ती है. इस अमाउंट को लेकर बैंक की ओर से कोई मैसेज तो नहीं आता लेकिन जब आप अपनी स्टेटमेंट (Bank Statement) चेक करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपके ही के बैंक ने आपके अकाउंट से कुछ पैसे काट लिए हैं. दरअसल, ये अमाउंट होती है डेबिट कार्ड को मेन्टेन करने की सालाना फीस. जी हां, सरकारी हो या निजी, हर बैंक अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड को रखने के लिए एक सालाना फीस वसूल करता है. इसे DCardFee के नाम से आपके खाते से काटा जाता है. 

क्या होता है DCardFee

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक तरह से बैंक की ओर से वसूल किया गया चार्ज होता है. बैंक अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड के रखरखाव के लिए एक रकम वसूलता है और सालाना ही इसे काटा जाता है. ये अमाउंट अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग हो सकती है. इतना ही नहीं अलग-अलग डेबिट कार्ड, जो कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं, उन पर अलग-अलग चार्ज वसूला जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

DCardFee की फुलफॉर्म क्या है?

DCardFee की फुलफॉर्म होती है डेबिट कार्ड फीस. इसका मतलब ये हुआ कि जब आप डेबिट या एटीएम कार्ड से पैसा निकालते हैं तो बैंक टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट चार्ज लेती है. बैंक इसे डेबिट कार्ड फीस कहते हैं. 

अगर बैंक की ओर से वसूली की बात करें तो बैंक डेबिट कार्ड के रखरखाव की वजह से इस फीस को चार्ज करता है. बता दें कि डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. लोगों का समय बचता है और हर बार पैसा निकालने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता. ऐसे में बैंक की ओर से नए एटीएम मशीन लगाना और टेक्नोलॉजी को और बेहतर करने के लिए बैंक की ओर से ये चार्ज वसूले जाते हैं. 

ये बैंक चार्ज करते हैं इतनी फीस

  • HDFC Bank - 600+GST
  • SBI Bank - 147.50+GST
  • Bank of Baroda - 250+GST
  • Punjab National Bank - 150+GST
  • ICICI Bank - 250+GST
  • Axis Bank - 200+GST