सरकार अब बिना PAN वाले बैंक खातों पर सख्‍ती बढ़ाने की तैयारी में हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि सरकार ने टैक्स चोरी, क्रिप्टो एसेट और आतंकी फंडिंग को लेकर सरकार चिंता जताई है. इस मामले पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें खातों पर सख्‍ती बढ़ाने का संकेत दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, हाई लेवल मीटिंग में रेवेन्यू सेक्रेटरी और CBDT के टॉप अधिकारी शामिल हुए. मीटिंग में फैसला हुआ कि CBDT आधार के जरिए ग्राहक के ब्यौरे की पुष्टि करेगा. देश में करीब 11 करोड़ लोग जिनके पास आधार पर PAN नहीं है. इरादतन कई लोग सही ब्यौरा न भरकर सरकार को गुमराह करते हैं और टैक्स चोरी करते हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बिना PAN के कैसे खुलता है अकाउंट

बैंकिंग रेग्‍युलेशन के मुताबिक, अगर किसी भी व्‍यक्ति PAN (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) नहीं है, तो वह फॉर्म 60, 61 भरकर बैंक अकाउंट खुलवा सकता हैं. अगर एक बार बैंक अकाउंट खुल गया तो कोई भी व्‍यक्ति आसानी से क्रिप्‍टो एक्‍सचें पर भी अकाउंट खोल सकता है.