गूगल इंडिया ने छोटे व्यापारियों को ध्यान रखते हुए छोटे लोन की सुविधा शुरू की है. अब छोटे मर्चेंट Google Pay से 15,000 रुपये जितना छोटा लोन भी ले सकते हैं इतना ही वो 11 रुपये की छोटी किस्त से भी रीपेमेंट कर सकते हैं. गूगल ने DMI Finance से पार्टनरशिप की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google India ने X पर घोषणा की, "व्यापारियों के साथ हमारे अनुभव ने हमें ये सिखाया है कि उन्हें अकसर छोटे लोन की और ज्यादा आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत रहती है. उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए DM Finance के साथ मिलकर Google Pay पर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा देंगे, जहां उन्हें मिलेगा 15,000 रुपये जितना छोटा लोन, और वो इसके 111 रुपये जितनी छोटी किस्त से भी पेमेंट शुरू कर सकेंगे."

क्या होते हैं सैशे लोन?

सैशे लोन एक तरह से नैनो-क्रेडिट या बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो आपको बहुत ही छोटे टेन्योर के लिए मिलते हैं. आमतौर पर ये प्री-अप्रूव्ड लोन होते हैं और आपको तुरंत ये लोन मिल भी जाता है. रीपेमेंट करना भी ज्यादा आसान होता है. ये लोन 10,000 रुपये से भी शुरू होते हैं और इनका टेन्योर 7 महीने से 12 महीने तक का हो सकता है. आपको सैशे लोन लेने के लिए या तो कोई लोन ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है. आप ऑनलाइन ऐप्लीकेशन डाल सकते हैं, और वेरिफिकेशन प्रोसेस में भी बहुत ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती है.

फिनटेक कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में इंस्टैंट लोन पर फोकस करना शुरू किया है. अब UPI की लगातार बढ़ती पहुंच से यूपीआई पर क्रेडिट की सुविधा भी शुरू हो चुकी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें