सरकारी बैंकों की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में इनका प्रदर्शन और असेट क्वॉलिटी में और सुधार होगा. इन्हीं सुधार को ध्यान में रखते हुए, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moodys) ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) के लिए लॉन्ग टर्म लोकल एंड फॉरन करेंसी डिपॉजिट रेटिंग को "Ba1" से अपग्रेड कर "Baa3" कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इन बैंकों का क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत हो रहा है और मैक्रो इकोनॉमिक कंडीशन में भी सुधार देखा जा रहा है.

SBI समेत चारों बैंकों का बेसलाइन क्रेडिट अपग्रेड किया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moodys ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ऊपर के तीनों बैंकों  के लिए बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट  को भी अपग्रेड किया है. रेटिंग और बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट को अपग्रेड करने का मतलब है कि भारत का मैक्रो इकोनॉमकि प्रोफाइल अपग्रेड होकर 'मॉडरेट' से 'मॉडरेट प्लस' हो गया है. चारों बैंकों के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को स्टेबल बरकरार रखा गया है.

बैड लोन में अच्छा सुधार आया है

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में  सरकारी बैंकों ने बैड लोन में बड़ी कटौती की है. प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई है. यह क्रम 2023 में भी जारी रहने की उम्मीद है. डिमांड में सुधार देखा जा रहा है, जिसके कारण क्रेडिट डिमांड मजबूत है.  इंटरेस्ट रेट बढ़ने से भी बैंकों को फायदा हो रहा है.

सरकारी बैंकों का मार्केट शेयर 60 फीसदी था

चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 की पहली छमाही में 12 सरकारी बैंकों का मार्केट शेयर 60 फीसदी के करीब था. इनके नेट प्रॉफिट में 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 40991 करोड़ रहा. चालू वित्त वर्ष में अब तक बैंकों ने 91500 करोड़ का रिकॉर्ड डेट कैपिटल रेट किया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें