अगर आपका बैंक खाता (Bank Account) इंडियन बैंक (Indian Bank) में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का इंडियन बैंक (Indian Bank) में विलय हो जाने के बाद कई चीजों में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप समय रहते अपने कामों को पूरा नहीं करते हैं तो बाद में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द कुछ कामों को निपटा लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इंडियन बैंक (Indian Bank) ने चेकबुक से जुड़ा एक अलर्ट ग्राहकों को दिया है. पुराना चेकबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों को जल्द से जल्द नए चेकबुक अप्लाई करने की आवश्यकता है. बैंक ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर मैसेज जारी कर ग्राहकों से नए चेकबुक लेने की गुजारिश की है.  बैंक ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद अगर कोई पुराना चेकबुक इस्तेमाल करेगा तो पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. ऐसे में ग्राहक जल्द से जल्द नए चेकबुक के लिए अप्लाई कर लें.  

इस वजह से एक अक्टूबर से काम नहीं आएंगे पुराने चेकबुक

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने ट्विट में बताया कि इलाहाबाद बैंक के एमआईसीआर कोड (MICR code) और चेकबुक (Cheque books) एक अक्टूबर से बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में अपनी पास की शाखा से चेकबुक का आवेदन कर दें. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बिना किसी झंझट के बैंकिंग लेनदेन का आनंद लेने के लिए यह काम तुरंत निपटा लें. 

जून तिमाही में  इंडियन बैंक को हुआ जबरदस्त फायदा

1 अप्रैल 2020 से इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) में शामिल हो गया है. ऐसे में इलाहाबाद बैंक के ग्राहक इंडियन बैंक में तब्दील हो गए. लेकिन इन ग्राहकों के पास चेकबुक अपने पुराने बैंक का होने से इंडियन बैंक को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. ऐसे में अब बैंक ने एक अक्टूबर से पुराने चेक बुक को बंद करने का एलान किया है. बता दें कि इंडियन बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. बैंक का प्रॉफिट 220 फीसदी बढ़कर 1,182 करोड़ हो गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें