कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) Mahamari के कारण देशभर में Lockdown को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि सरकारी बांड और फॉरेक्स मार्केट के लिए नई मार्केट टाइमिंग 30 अप्रैल तक बनी रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पहले आरबीआई ने अधिसूचना जारी की थी कि सरकारी बांड को खरीदने और बेचने सहित बाजार की सभी कारोबारी गतिविधियां 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 10 बजे तक शुरू हो जाएंगी और दो बजे बंद हो जाएंगी.

RBI ने कहा कि भारत सरकार के आदेश के मद्देनजर लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा, लिहाजा यह फैसला किया गया है कि RBI नियंत्रित विभिन्न बाजारों के लिए संशोधित कारोबारी टाइमिंग गुरुवार 30 अप्रैल को कारोबार बंद होने तक जारी रहेगी.

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के प्रकोप के मद्देनजर देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण कमोडिटी एक्सचेंजों ने भी ट्रेडिंग का समय घटा दिया था. देश के वायदा बाजारों में अब शाम 5 बजे तक ही कारोबार हो रहा था.

कमोडिटी और कमोडिटी डेरीवेटिव्स की ट्रेडिंग का समय घटाने का फैसला भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने लिया था. Sebi के फैसले के बाद देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) समेत सभी एक्सचेंजों ने सभी कमोडिटी में ट्रेडिंग का समय घटाकर शाम 5 बजे तक कर दिया था.

Zee Business Live TV

ट्रेडिंग के समय में बदलाव के बाद एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत सुबह नौ बजे जबकि सत्र की क्लोजिंग शाम 5 बजे हो गया था. इससे पहले MCX पर कुछ कमोडिटी में रात 11.55 तक जबकि कुछ में रात नौ बजे तक ट्रेडिंग चलती थी. एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के समय में किया गया बदलाव 30 मार्च से लागू हुआ था. अभी इसके ट्रेडिंग टाइम में बदलाव को लेकर कोई फैसला नहीं आया है.