कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अप्रैल-मई के दौरान अपने 52.62 लाख सब्‍स्‍क्राइबर को बड़ी राहत दी है. इन सब्‍स्‍क्राइबर के खाते की डिटेल अपनेट कर दी गई है ताकि उन्‍हें Covid 19 संकट में नकदी की दिक्‍कत न हो और जब चाहें PF खाते से जरूरत की रकम निकाल सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेबर मिनिस्‍ट्री के मुताबिक 39.97 लाख सब्‍स्‍क्राइबर के खातों को आधार (Aadhaar) से, 9.7 लाख अंशधारकों के खातों को मोबाइल से (UAN को ऑपरेशनल करना) और 11.11 लाख अंशधारकों को बैंक खाते से जोड़ना शामिल हैं. KYC में खाताधारक का पूरा डिटेल अपडेट किया जाता है. इससे UAN को केवाईसी ब्योरे से जोड़ने से सब्‍स्‍क्राइबर के वेरिफिकेशन में मदद मिलती है. 

बयान के मुताबिक कोविड-19 संकट को देखते हुए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने के लिए Epfo ने अप्रैल और मई में अपने 52.62 लाख अंशधारकों के kyc को अपडेट किया. 

साथ ही ईपीएफओ ने लॉकडाउन के दौरान अंशधारकों के ब्योरे को अपडेट करने का भी अभियान चलाया. इससे 4.81 लाख नाम, 2.01 लाख जन्म तिथि (DoB) और 3.70 लाख आधार (Aadhaar) संख्या पिछले दो महीनों में अद्यतन किए गए. 

Zee Business Live TV

EPfo ने ये सारे काम social distancing के साथ किए. ये काम कमचारियों ने लॉकडाउन के दौरान घर से काम करते हुए किया. KYC अपडेट होने से अंशधारक ऑनलाइन सेवा ले सकते हैं.

ये दस्तावेज हैं जरूरी

यूएएन से जुड़े केवाईसी में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पैन और अंशधारक का मोबाइल नंबर जरूरी होता है. जब अंशधारक अपना केवाईसी यूएएन के साथ जोड़ लेता है तो वह अपने मोबाइल फोन से पीएफ अकाउंट से संबंधित जानकारी वास्तविक समय में हासिल कर सकता है.