पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड लोगों को काफी सुविधाजनक लगता है. अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़े और आपकी जेब में पैसे न हों, तो क्रेडिट कार्ड से आपकी पैसों की जरूरत आसानी से पूरी हो जाती है. साथ ही खर्च की गई रकम को अगर ग्रेस पीरियड में ही चुका दिया जाए तो इसके लिए कोई पेनल्‍टी भी नहीं देनी पड़ती. इसके अलावा खरीददारी करते समय कई बार क्रेडिट कार्ड पर बेहतर ऑफर्स और डिस्‍काउंट्स भी मिल जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार लोग दूसरों के मुंह से इन ऑफर्स और डिस्‍काउंट्स के बारे में सुनकर क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड को लेते समय इसके फायदे और नुकसान दोनों जान लेने चाहिए, साथ ही इसे सही तरीके से इस्‍तेमाल करने का तरीका समझ लेना चाहिए ताकि इसे क्रेडिट कार्ड लेने के बाद आपको किसी तरह का पछतावा न हो.

लेट पेमेंट पर ज्‍यादा ब्‍याज

क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक तो है, लेकिन अगर आप ग्रेस पीरियड में लोन के तौर पर ली गई रकम को नहीं चुकाते हैं, तो आपको इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में आपको लोन की रकम पर भारी-भरकम ब्‍याज चुकाना होता है. ये 14 प्रतिशत से 40 प्रतिशत सालाना तक हो सकता है और इसका कैलकुलेशन उस दिन से होगा जिस दिन आपने शॉपिंग की थी. इतना ही नहीं आपको लेट पेमेंट फीस भी देनी पड़ जाती है.

मिनिमम और टोटल ड्यू 

ड्यू अमाउंट दो तरह के होते हैं एक टोटल ड्यू और दूसरा मिनिमम ड्यू. अगर आप सिर्फ मिनिमम ड्यू पे करते हैं तो इससे आपको सिर्फ इतना फायदा होगा कि आपका कार्ड ब्‍लॉक नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको बकाए रकम पर तगड़ा ब्याज देना पड़ेगा और ये ब्‍याज टोटल अमाउंट पर लगेगा. इसलिए अगर आपके सामने ये स्थिति आती है तो क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू का भुगतान करें.

कैश निकालने पर देना होता है चार्ज

मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है. इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.

सिबिल स्‍कोर खराब होने का रिस्‍क

क्रेडिट कार्ड में बेशक आपको अच्‍छी खासी लिमिट मिली हो, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें. एक साथ बड़ी रकम खर्च करने वालों को बैंक वित्तीय रूप से कमजोर मानता है. इससे आपका सिबिल स्‍कोर खराब होता है. ऐसे में आपको भविष्‍य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है.