पंजाब नेशनल बैंक ने एक Deepawali Dhamaka 2023 का ऑफर शुरू किया है. बैंक  का मकसद है कि दिवाली 2023 के शॉपिंग ट्रेंड  के जरिए वह भी अपनी कमाई बढ़ा सके. इस ऑफर (Diwali Offer) के तहत पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक महज 8.4% की शुरुआती दर पर होम लोन हासिल कर सकते हैं. इसी दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक ने भी दिवाली 2023 को ध्यान में रखते हुए फेस्टिव ऑफर शुरू किए हैं. आइए जानते हैं यह तीनों बैंक होम लोन और कार लोन पर किस तरह के ऑफर दे रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक का क्या है ऑफर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 8.75% की शुरुआती दर पर कार लोन ले सकते हैं. बैंक की तरफ से इस फेस्टिव सीजन के दौरान कार लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज में छूट दी जा रही है. जो लोग पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं, वह 8.4% की शुरुआती दर पर होम लोन ले सकते हैं. बैंक इस पर भी कोई प्रोसेसिंग फीस या डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं ले रहा है. पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक का ऑफर भी जान लीजिए

भारतीय स्टेट बैंक के स्पेशल फेस्टिवल कैंपेन के तहत बैंक अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है.  बैंक का स्पेशल ऑफर कैंपेन 1 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा.  इस कैंपेन के तहत स्टेट बैंक के ग्राहक टर्म लोन इंटरेस्ट रेट पर तगड़ी छूट पा सकते हैं. हालांकि, यह छूट कितनी होगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको इंटरेस्ट रेट पर उतनी ही अधिक छूट मिलेगी. बैंक की तरफ से 65 बेसिस पॉइंट यानी 0.65% तक की छूट ब्याज दरों पर दी जाएगी.

उदाहरण के लिए अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपका सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है, तो आप 8.7% की दर पर टर्म लोन ले सकते हैं. बता दें कि कैंपेन से पहले यह दर 9.35% थी. इसी तरह अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से 799 के बीच है, तो आप टर्म लोन 8.6% के स्पेशल रेट पर ले सकते हैं. अगर किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो उसे 8.6% का ब्याज चुकाना होगा. सामान्य तौर पर यह ब्याज 9.15% तक रहता है. टर्म लोन की ब्याज दरों में छूट के अलावा बैंक की तरफ से ग्राहकों को कुछ स्पेशल कैटेगरी के लोन पर 10 बेसिस प्वाइंट यानी  0.1% तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. इसके तहत Shaurya, Shaurya Flexi Vishisht और Shaurya Flexi आते हैं.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा है कितनी छूट?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्पेशल फेस्टिवल कैंपेन Feeling of Festival with BoB के तहत ग्राहकों को तगड़ी छूट दी जा रही है. यह कैंपेन 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा. इस कैंपेन के तहत होम लोन  की ब्याज करें 8.4% से शुरू हो रही हैं. अच्छी बात यह है कि बैंक इस पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं, ग्राहक 8.7% की शुरुआती दर पर कर लोन ले सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के  ग्राहकों को इस पर भी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.