दिवाली का त्‍योहार आने वाला है. दिवाली काफी बड़ा त्‍योहार होता है. इस मौके पर तमाम जगहों पर कई सारे डिस्‍काउंट्स, ऑफर्स और स्‍कीम्‍स चलते हैं. कई लोग जमीन, कार और गोल्‍ड वगैरह खरीदते हैं. ऐसे में कार लोन वगैरह भी अच्‍छी ब्‍याज दरों पर मिल जाते हैं. अगर आप भी इस बार दिवाली पर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने से पहले कुछ बातें जरूर जान लें.

ब्‍याज दरों की तुलना करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों में ब्‍याज दरों की तुलना करें. ब्‍याज दरों में मामूली सा अंतर भी आपकी ईएमआई पर बड़ा फर्क डाल सकता है. 

लंबे समय का लोन लेने से बचें

किसी भी तरह का लोन हो, आप इसे जितनी कम अवधि के लिए लेंगे, आपके लिए उतना ही अच्‍छा है. आप लोन को जितने लंबे समय के लिए लेंगे, आपको ब्‍याज भी उतने ही ज्‍यादा दिनों का देना होगा. इसलिए बेहतर है कि आप बहुत लंबी अवधि के लिए लोन न लें.

प्री क्लोजर पेनाल्टी पर गौर करें

अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं तो एक बार प्रीक्‍लोजर के नियम जरूर जान लें. प्रीक्‍लोजर यानी आपने जितने लंबे समय के‍ लिए लोन लिया है, उससे पहले लोन का पेमेंट कर देना. कई जगहों पर प्रीक्‍लोजर पेनाल्‍टी ली जाती है. इसके बारे में अच्‍छे से सोच समझ लें.

प्रोसेसिंग फीस के नियम जानें

जब भी आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो लोन से पहले बैंक प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं. ये प्रोसेसिंग फीस कम या ज्‍यादा हो सकती है. अगर आप तमाम बैंकों में इसके बारे में पता कर लेंगे, तो प्रोसेसिंग फीस के काफी पैसे बचा सकते हैं. 

स्पेशल ऑफर्स और स्कीम्स

त्‍योहार के मौके पर तमाम बैंकों में लोन के आकर्षक ऑफर्स आते हैं. आपके पास इन ऑफर्स का फायदा उठाने का अच्‍छा मौका होता है. लेकिन फिर भी अगर आप अलग-अलग बैंकों में ऑफर्स और स्‍कीम्‍स के बारे में पता कर लेंगे तो ज्‍यादा फायदा ले सकते हैं. इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क और प्री-क्लोजर पेनाल्टी पर छूट, वाहन पर 100% फंडिंग, कम या 0% ब्याज दर, स्पेशल गिफ्ट वाउचर आदि शामिल हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें