Different Types of Debit/Credit Card: देश और दुनियाभर में लोग तरह-तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज जैसे ही किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन कराते हैं तो आपको Debit Card ऑटोमैटिक तरीके से इश्यू हो जाता है. हालांकि ग्राहक अकाउंट ओपन कराते सयम अपनी जरूरतों के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन ये बात कुछ ही लोग जानते हैं. ग्राहक अकाउंट ओपन कराने के साथ मिलने वाला By default वाला कार्ड ही ले लेते हैं. लेकिन भूल जाते हैं कि उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने वाले भी कुछ कार्ड्स हैं. जिन कार्ड्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपको कई तरह के ऑफर और सर्विस दे सकते हैं. आइए जानते हैं इन कार्ड्स के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग तरह के कार्ड्स अपलब्ध कराए जाते हैं. क्रेडिट और डेबिट कार्ड को लेते समय आपको ऐसे कार्ड को सेलेक्ट करना चाहिए, जो आपकी जरूरत के हिसाब से फिट हों. आइए आपको बताते हैं Visa कार्ड्स से जुड़े अन्य कार्ड्स की स्पेशिएलिटीज के बारे में. सबसे पहले बात करते हैं क्लासिक कार्ड की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्लासिक कार्ड

क्लासिक कार्ड एकदम बेसिक कार्ड होता है. आपको दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिलेंगी. इसके अलावा आप किसी भी समय अपने इस कार्ड को रिप्लेस करा सकेंगे और इमरजैंसी में एडवांस में कैश भी निकाल पाएंगे. 

गोल्ड कार्ड 

अगर आपके पास गोल्ड विजा कार्ड (Gold Visa Card) है तो आपको ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. इस कार्ड को ग्लोबल ATM नेटवर्क मिलता है. यानी की आप इस कार्ड का इस्तेमाल ग्लोबली कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड को दुनियाभर में रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर इसपर कई तरह की छूट पा सकते हैं.

प्लेटिनम कार्ड

इस कार्ड को भी गोल्ड कार्ड की तरह दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. (Platinum Card) आपको कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा आपको मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंस मिलती है. साथ ही आपक इस कार्ड का इस्तेमाल कर सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाएं पा सकते हैं. 

सिग्नेचर कार्ड

Signature Card पर आपको कई तरह की अन्य सर्विसेस मिलती हैं, जिनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) शामिल है.

तीन टाइप के होते हैं मास्टरकार्ड 

MasterCard के तीन तरह के डेबिट कार्ड काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. जिनके नाम हैं Standard Debit Card, Enhanced Debit Card और World Debit MasterCard. जब भी आप अकाउंट खुलवाने जाएंगे, तो आपको बैंक की तरफ से स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड इश्यू होता है. 

RuPay Card के प्रकार

स्वदेशी RuPay Card भी ग्राहकों को 3 तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इश्यू कराता है. इनमें Classic, Platinum और Select Card शामिल हैं.