Debit Card: बैंक में सेविंग्स अकाउंट ओपन कराने के बाद आप डेबिट कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं! अगर हां, तो अब आपको आपका डेबिट कार्ड (Debit Card delivery) जल्द डिलीवर कर दिया जाएगा. पिछले काफी समय से कई बैंक के कस्टमर को डेबिट कार्ड न मिलने या देरी से डिलीवर होने की समस्या का सामना करना पड़ा है. कई बैंक डेबिट कार्ड की डिलीवरी में देरी या उसे एक्टिव (Debit Card activation delay) नहीं कर पा रहे थे, इसकी वजह रही दुनियाभर में चिप की कमी. हालांकि, अब स्थिति काफी सुधर गई है और बैंकों ने अब अपने कस्टमर्स को इस बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है. 

SMS से कस्टमर्स को दी जा रही है Debit Card की सूचना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, देश के सबसे बड़े आरआरबी, बड़ौदा यूपी बैंक (भारत सरकार का उपक्रम) ने अपने सभी रीजनल ऑफिस को लेटर जारी कर जानकारी दी है कि ग्लोबल चिप शॉर्टेज की वजह से डेबिट कार्ड की प्रिंटिंग में देरी हो रही थी. अब हालात बेहतर हो गए हैं, इसलिए डेबिट कार्ड की प्रिंटिंग सामान्य हो गई है.  लेटर में आगे यह भी कहा गया है कि हमने कस्टमर को पोस्ट ऑफिस के जरिए उनके डेबिट कार्ड डिस्पैच करने की जानकारी एसएमएस और दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिये देने की भी शुरुआत कर दी है. बैंक ने शाखाओं से डेबिट कार्ड को कस्टमर तक पहुंचना सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश जारी किया है. ज़ी बिज़नेस के पास यह लेटर मौजूद है.

लाखों लोगों के Debit Card हैं अटके 

बीते दो सालों से दुनियाभर में चिप की कमी है. इससे कई सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.बैंकिंग सेक्टर (chip shortage in banking) भी इससे प्रभावित है.आ गया है.सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से लाखों लोगों के डेबिट कार्ड (Debit Card) अटके हुए हैं. चिप शॉर्टेज की वजह से बैंकिंग सिस्टम के कई कस्टमर को डेबिट कार्ड इश्यू नहीं हो पा रहे हैं. बैंकिंग सिस्टम में डेबिट कार्ड से जुड़ी समस्या के संबंध में बैंकों ने सरकार से भी अपील की थी.कई बैंक लंबे समय से कस्टमर को डेबिट कार्ड डिलीवर नहीं कर पा रहे थे.

बैंक ऑफ इंडिया ने भी पिछले महीने कस्टमर्स को जारी अपने संदेश में कहा था- आपको हो रही असुविधा के लिए खेद है. वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के चलते दुनिया भर में डेबिट कार्ड की सप्लाई प्रभावित हुई है. हालांकि डेबिट कार्ड (Debit Card) की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए हमारी तरफ से जरूरी उपाय/कदम उठाए जा रहे हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारा साथ दें.

Zee Business लाइव टीवी