DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट ने इस फेस्टिव सीजन में की वापसी, मिल रहा है 7.50% ब्याज और ये तमाम ऑफर्स
DCB Suraksha Fixed Deposit: DCB बैंक की पॉपुलर एफडी स्कीम DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया गया है. इस स्कीम का फायदा बैंक के ग्राहकों को मिलेगा और इस बार बैंक कई नए ऑफर्स भी मिलेंगे.
DCB Suraksha Fixed Deposit: इस फेस्टिव सीजन में DCB बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. DCB बैंक की पॉपुलर एफडी स्कीम DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया गया है. इस स्कीम का फायदा बैंक के ग्राहकों को मिलेगा और इस बार बैंक कई नए ऑफर्स भी मिलेंगे. बैंक का दावा है कि इस स्कीम के जरिए ग्राहक ज्यादा पैसा कमाने और ज्यादा पैसा बचाने का बेनेफिट उठा पाएंगे. इस जीवन बीमा योजना को दोबारा शुरू किया गया है, जिसमें ग्राहकों के लिए एकदम फ्री यानी मुफ्त है और इसी के साथ ग्राहकों को सुरक्षा एफडी का भी बेनेफिट मिलेगा.
सेविंग्स के साथ सुरक्षा भी
DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को 3 साल की एफडी स्कीम मिलेगी, जो कि सेविंग्स और सेफ्टी की जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगी. इसके अलावा सुरक्षा इंश्योरेंस के बिना रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट भी काफी आकर्षक है. आइए जानते हैं कि बैंक एफडी की कितनी अवधि पर कितनी ब्याज दरें दे रहा है.
बैंक ऑफर कर रहा है ये ब्याज दरें
DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 700 दिन या 3 साल के लिए बैंक की ओर से 7.10 फीसदी की ब्याज दरें दी जा रही हैं. इसके अलावा 700 दिन वाली एफडी पर 7.49 फीसदी और 3 साल वाली एफडी पर 7.84 फीसदी का एनुअली यील्ड है.
इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए 700 दिन या 3 साल के लिए बैंक की ओर से 7.60 फीसदी की ब्याज दरें दी जा रही हैं. इसके अलावा 700 दिन वाली एफडी पर 8.05 फीसदी और 3 साल वाली एफडी पर 8.45 फीसदी का एनुअली यील्ड है. इसके अलावा 5 साल और 10 साल की अवधि के लिए भी बैंक एफडी की स्कीम की सुविधा दे रहा है.
5 साल की एफडी पर मिल रहा है इतना ब्याज
- सामान्य नागरिक - 7% सालाना
- सीनियर सिटीजन - 7.50% सालाना
बैंक एफडी के अलावा दे रहा है ये खास ऑफर्स
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बैंक सुरक्षा एफडी कमाई के साथ साथ सुरक्षित इन्वेस्टमेंट की भी सुविधा दे रहा है. पहला, 3 साल की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. दूसरा, ये फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दे रहा है, जिसमें ग्राहकों को सुरक्षा एफडी की राशि के बराबर या 10 लाख रुपए का कवर मिल रहा है. अगर सुरक्षा एफडी की अमाउंट 10 लाख रुपए से ज्यादा है तो 10 लाख रुपए ही ग्राहक को कवरेज के तौर पर मिल रहे हैं. इसके लिए बैंक के ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर लेने के लिए प्रीमियम नहीं भरना होगा. साथ में ग्राहकों को इंश्योरेंस कवरेज का फायदा उठाने के लिए मेडिकल टेस्ट देना जरूरी नहीं होगा.