Cyber Security Tips: आज के डिजिटल जमाने में हम सारे काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं. शॉपिंग करने से लेकर खाना ऑर्डर करना समेत सभी कामों के लिए कोई-न-कोई ऐप बने हुए हैं. वहीं हमारे बैंकिंग से जुड़े भी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं, ऐसे अपने डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. वरना आपकी एक छोटी सी गलती आपको भारी नुकसान करा सकती है. इस नए साल में आप खुद की कुछ जरूरी ऑनलाइन आदतों को बदलकर खुद को किसी फ्रॉड का शिकार होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि थोड़ा सा सचेत हो जाना ही काफी है. 

स्ट्रॉन्ग पॉसवर्ड ही चुनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर बैंकिंग पासवर्ड चुनते समय आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. 12345678 या user1234 जैसे आम पासवर्ड चुनने के बजाए अधिक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही चुने. पासवर्ड सेट करते समय अपने नाम या मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप नंबर, लेटर और स्पेशल कैरेक्टर का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का करें इस्तेमाल

अपने किसी भी डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आप टू स्टेप वेरिफिकेशन या मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके अकाउंट को हैक होने से काफी हद तक बचाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

अपने डेटा का बैकअप रखें

किसी भी तरह के डेटा लॉस या डिवाइस चोरी होने की दशा में अपने महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पहले से इसका बैकअप रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको समय-समय पर अपने डिवाइस और सोशल मीडिया अकाउंट्स का बैकअप बना लेना चाहिए.

फिशिंग और स्कैम को लेकर रहें सावधान

खुद को किसी भी तरह के डिजिटल फ्रॉड का शिकार होने से बचाने के लिए आपको पहले ये समझना होगा कि डिजिटल ठग किन हथकंडों को अपनाकर आपको चूना लगा देते हैं. इसलिए फिंशिंग से लेकर स्कैम तक की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. याद रखिए जानकारी ही बचाव है.

अनजान लिंक पर न करें क्लिक

अपने आप को किसी भी तरह की ठगी से बचाने के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण सबक है कि कभी भी किसीभी तरह के अनजान लिंक को ओपेन करें. ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से आप खुद हैकर्स को अपने सिस्टम में सेंध लगाने का न्यौता देते हैं.