Cryptocurrency exchange: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेजों द्वारा ट्रांजैक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करने की खबरों पर NPCI ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी एक्सचेंज की जानकारी नहीं है, जो UPI का इस्तेमाल करते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को बताया कि उन्हें ट्रांजैक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करने वाले किसी भी वर्चुअल डिजिटल एसेट एक्सचेंज (VDA Exchange) के बारे में जानकारी नहीं है.

एनपीसीआई ने दिया स्पष्टीकरण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NPCI ने एक बयान में कहा कि UPI का इस्तेमाल करके क्रिप्टोकरेंसी की खरीद के बारे कुछ मीडिया ने हाल ही में रिपोर्टस की. इसे लेकर NPCI यह स्पष्ट करना चाहता है कि हमें UPI का इस्तेमाल करने वाले किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज (Cryptocurrency exchanges) के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

एनपीसीआई भारत में रिटेल पेमेंट और सैटलमेंट सिस्टम के ऑपरेशन के लिए एक अम्ब्रेला संगठन है. 

क्रिप्टो पर लगा है 30 फीसदी टैक्स

एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग क्रिप्टो एक्सचेजों (Cryptocurrency exchanges) के हर ट्रांजैक्शन पर कड़ी नजर बनाए हुए है. यूनियन बजट 2022 में वित्त मंत्रालय ने क्रिप्टो पर 30 फीसदी टैक्स को प्रस्तावित किया गया था, जो कि 1 अप्रैल, 2022 से लागू है. उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. 

देश में हैं 40 क्रिप्टो एक्सचेंज

वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेजों पर कड़ी नजर रखेंगे. इकी संख्या लगभग 40 है, जहां बिटकॉइन, एथेरियम (Bitcoin, Etherium) जैसे प्रमुख सिक्कों में लेनदेन चल रहा है. 

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अधिकारियों ने बताया कि इन 40 क्रिप्टो एक्सचेजों में से 10 प्रमुख रूप से क्रिप्टोकरेंसी की सेल और पर्चेज में काम कर रहे हैं, जिनका कारोबार 34,000 करोड़ रुपये से 1 ट्रिलियन रुपये के बीच है. 

उन्होंने बताया कि क्रिप्टो एक्सचेजों के अलावा आईटी अधिकारी रिपोर्टिंग संस्थाओं के माध्यम से क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन को भी ट्रैक करेंगे. अधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई, 2022 तक, जब विभाग क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी TDS काटना शुरू करेगा, तो विभाग के लिए क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा.