अगर आपके अकाउंट में ज्‍यादा पैसे नहीं है और आपको किसी खरीददारी या काम के लिए पैसों की जरूरत है, तो क्रेडिट कार्ड के जरिए ये जरूरत आसानी से पूरी हो जाती है. इसके अलावा शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के डिस्‍काउंट भी मिल जाते हैं, इससे आपकी डील और भी बेहतर हो जाती है. इन्‍हीं सब सुविधाओं को देखते हुए आज के समय में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ लोग तो ऐसे भी मिल जाएंगे जो अपने पास एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं, बेशक वो इनका यूज न करें. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं करते, लेकिन उस पर लगने वाले सालाना चार्जेज वगैरह आपको देना पड़ता है, तो इससे बेहतर है कि आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवा दें. लेकिन सवाल ये है कि क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का तरीका क्‍या है? यहां जानिए इसके बारे में.

कैसे बंद कराएं क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए आप  बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर सर्विस से संपर्क करें और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का अनुरोध करें. इस बीच बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड बंद कराने की वजह पूछी जा सकती है, जिसका आपको जवाब देना होगा. इसके बाद आपकी रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट कर लिया जाएगा. लेकिन हो सकता है कि आपसे ईमेल वगैरह करने के लिए कहा जाए, जो भी बताया जाए, उस स्‍टेप को आपको फॉलो करना होगा. वहीं कुछ बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड कैंसल करने का रिक्वेस्ट ऑनलाइन करने की अनुमति भी देते हैं. ऑनलाइन रिक्वेस्ट करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं, फॉर्म भरें और सब्मिट करें. रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद, कैंसिले​शन की पुष्टि करने के लिए एक बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा.

बंद कराने से पहले जरूर करें ये काम

  • क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले आपको बकाया चुकाना बहुत जरूरी है. जब तक बकाया नहीं चुकाते आपका कार्ड बंद नहीं हो सकता.
  • आपने उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके जो भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाए हैं. कार्ड बंद कराते समय उन प्वाइंट्स को रिडीम करा लें.
  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले, सभी ऑटो भुगतान और ट्रासंफर बंद कर दें.
  • कैंसल करने की रिक्‍वेस्‍ट से पहले किसी भी लास्ट मिनट के चार्ज के लिए अपने सबसे हाल के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जांच करें.
  • कार्ड बंद होने के बाद उसे काट दें, इसके बाद ही फेकें, वरना अगर वह किसी गलत हाथ में आ गया तो मुमकिन है कि उससे आपकी कुछ जानकारियां चुरा ली जाएं.