Citibank Exit:अमेरिकी बैंक Citibank भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बिजनेस समेटने जा रहा है. Citibank ने भारत में कंज्यूमर बैंकिंग (Consumer Banking) बिजनेस से बाहर निकलने का एलान किया है. रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, सेविंग्स बैंक अकाउंट और पर्सनल लोन जैसे सेगमेंट शामिल हैं. बैंक का कहना है कि यह फैसला उसकी ग्लोबल स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसके तहत वे 13 देशों से अपना कारोबार समेटेगी. भारत में बैंक की ओर रिटेल बिजनेस बंद करने का उसके खाताधारकों और कर्मचारियों पर क्या असर होगा, इसे जानते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिटेल सेगमेंट में करीब 4000 इम्प्लॉई

Citibank के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में क्रेडिट कार्ड्स, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल है. देश में इसके 35 ब्रांचेज हैं और उसके कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 लोग काम करते हैं. Citibank के ग्लोबल CEO जेन फ्रेजर ( Jane Fraser ) का कहना है कि इन क्षेत्रों में कॉम्पिटिशन का माहौल नहीं है, इसी के चलते बैंक ने ये फैसला किया है. रिटेल बिजनेस से बाहर निकलने के लिए बैंक को रेग्युलेटरी मंजूरियों की जरूरत पड़ेगी. 

​तत्काल असर नहीं होगा

सिटी इंडिया के CEO आशु खुल्लर का कहना है कि हमारे ऑपरेशंस में तत्काल कोई बदलाव नहीं आया है और इस ऐलान से हमारे साथियों पर तत्काल कोई असर भी नहीं होगा. हम अपने ग्राहकों की सर्विसेज में कोई कटौती नहीं करेंगे. इस ऐलान से बैंक की सर्विसेज और बेहतर होंगी. इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग कारोबार के अलावा, सिटि अपने मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और गुरुग्राम सेंटर्स से ग्लोबल बिजनेस पर फोकस करता रहेगा. सिटीबैंक ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में बैंक ने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनस शुरू किया था. Citibank अब सिर्फ कुछ विकसित देशों पर ही फोकस करेगी. 

भारत में चल रही खरीदार की तलाश! 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिटीबैंक भारत में अपने रिटेल और कंज्यूमर बिजनेस को बेचने के लिए खरीदार की भी तलाश कर रहा है. सिटीबैंक को वित्त वर्ष 2019-20 में 4,912 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,185 करोड़ रुपये था. 

सिटीबैंक (Citibank) अपनी नई ग्लोबल बिजनेस स्ट्रैटजी के तहत भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, बहरीन, चीन, साउथ कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में रिटेल बैंकिंग बिजनेस से बाहर हो जाएगा. हालांकि, वह इन मार्केट में अपना होलसेल बिजनेस जारी रखेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें