भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से आज रेपो रेट में की गई कटौती की उद्योग जगत ने भी सराहना की है. सीआईआई (CII) के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि इकोनॉमी की ग्रोथ को गति देने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास अच्छे हैं. इसी क्रम में रेपो रेट में की गई कटौती एक स्वागतयोग्य कदम है. रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है जो अब घटकर 5.15 प्रतिशत रह गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बनर्जी का कहना है कि पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में अधिक स्लोडाउन देखा गया. कम महंगाई, सामान्य मॉनसून और ग्लोबल ट्रेड में चल रहे उठापटक के बीच सेंट्रल बैंक की तरफ से रेपो रेट में कटौती एक अच्छा फैसला है. इस साल अब तक रिजर्व बैंक ने कुल 1.35 प्रतिशत की कटौती की है. इसके अलावा सरकार की तरफ से लिए गए बड़े फैसले से कई सेक्टर को इसका फायदा मिलेगा. कॉर्पोरेट टैक्स में की गई कटौती से उम्मीद है कि इससे ग्रोथ को बल मिलेगा. 

उधर, गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेसिडेंट राडन वढेरा ने कहा कि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती सचमुच आरबीआई की तरफ से एक सराहनीय कदम है. हम उम्मीद करते हैं कि बैंक भी अब इसका फायदा कस्टमर्स को देंगे. यानी बैंक कम ब्याज दर पर कस्टमर को लोन उपलब्ध कराएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए सस्ती दरों में ऑटो मिलने पर ऑटोमोबाइल मार्केट में गाड़ियों की डिमांड में तेजी आएगी. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में बिक्री में भारी गिरावट दर्ज किया गया. यहां तक कि कंपनियों को अपने प्रॉडक्शन तक कुछ दिनों के लिए बंद करने पड़ गए.